Saturday, March 25, 2023

अर्चना – एक आस्थामयी करबद्ध विनती

More articles

“” अर्चना – एक आस्थामयी करबद्ध विनती “

httpss://youtu.be/JkPrTsUGeBQ

“” अर्चना “”

“” प्रेमपूर्वक व श्रद्धामयी अनुरोध ही अर्चना कहलाती है। “”

वैसे मानस के अंदाज में –

“” अ “” से – अभिभूत अभिव्यक्ति
“” र “” से – रीति नीति आचरण
“” च “” से – चंचलता युक्त
“” न “” से – नतमस्तक होना

“” अभिभूत अभिव्यक्ति व उसके अनुरूप रीति नीति आचरण अथवा चंचलता युक्त नतमस्तक होना ही अर्चना कहलाती है | “”

“” अ “” से – अनुरोध
“” र “” से – रक्षण
“” च “” से – चिरंजीवी होने की अभिलाषा
“” न “” से – निर्माण

“” अनुरोध जो रक्षण या चिरंजीवी होने का निर्माण सम्भव करे, वह अर्चना कहलाती है | “”

“”” अ “” से – आराध्य से अनुकम्पा
“” र “” से – रिद्धि सिद्धि
“” च “” से – चेतना युक्त
“” न “” से – नियमानुसार आचरण

“” आराध्य से अनुकम्पा या रिद्धि सिद्धि की चाह में चेतना युक्त नियमानुसार आचरण ही अर्चना कहलाती है । “”

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

10 COMMENTS

guest
10 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
11 months ago

मन मे अगर निन्यानवें का फेर नहीं है

तो

पूजा पाठ अर्चना सब संभव है।

सटीक लेखन 🖋️🖋️🖋️

Sarla Jangir
Sarla jangir
11 months ago

Great

Harish
Harish
11 months ago

Nice line

Pawan Kumar
Pawan Kumar
11 months ago

Good thought

ONKAR MAL Pareek
Member
11 months ago

जैसा कि हर बार की तरह इस बार भी आपके विचार बहुत ही विचारणीय रहे हैं पर इस बार आपने जो नया प्रयोग किया वो तो बिलकुल काबिले तारीफ है। इसी का नाम तो रियलस्टिक थिंकर है ।

Jitu Nayak
Member
11 months ago

Nice 🙂

Mahesh Soni
Member
10 months ago

“सोच जब अपना आकार लेती है, 

तब पता चलता है कि आपने कितना तप किया है।”

सुविचारक:

महेश सोनी

Latest