Monday, March 20, 2023

झूठ, ज़हर  व अर्द्धसत्य 

More articles

झूठ, ज़हर  व अर्द्धसत्य 

झूठ बोला, मत हिकारत से घूर ऐ दिले नादान ;
मैं हजारों के लिये तो न सही, बस वक्ता के लिए तो बहुत अच्छा हूँ ;

देख एक बार, मेरी फ़ितरत ऐ चरम का असर ;
जब बेपर्दा होती हूँ तो, वक्ता के लिए ज़हर बाकी हजारों की दवा बनती हूँ ;

जहर बोला, इतनी बेकद्री ना कर ऐ झूठ,
मैं , हर पीने वाले को थोड़ी ना मारता हूँ ;

मैं अर्द्धसत्य थोड़ी न हूँ , जो रगों में विष बन बहता हूँ ;
मेरे ज़हर का इलाज भी, मैं ही दूसरा ज़हर हूँ ;

अर्द्धसत्य ने कहा, मुझ पर कभी ऐतबार ना करना ऐ इन्शा ;
सच रूपी चासनी में लिपटा हुआ तो , मैं हलाहल विष का भी उस्ताद हूँ ;

धड़ल्ले से परोसा जाता हूँ नादानों व मासूमों को, आँखों मे भरकर थोड़ी सी नमी व नफ़रती तूफ़ान से ;

अंधविश्वासी व कट्टरपंथी को आगोश में लेकर, सरेआम हिंसा के तांडव का कारण में मैं ही तो हूँ ;

प्रेम, धैर्य व सद्भाव के साथ तार्किक मन्थन ही बचा सकता मुझसे ,
वरना करुणा, विश्वास व भाईचारे की नस्लों को बर्बाद करने वाला शैतान भी मैं ही हूँ।
__

“”” अर्द्धसत्य बोलने की गजब सी चाह पालने लगें हैं जो लोग,
समझते हैं कि कब्र पर खूबसूरत मकान बना लेंगे;

बहाने चले थे हमें दरिया में जब कुछ धूर्त लोग,
ज़लज़लों की हसरतों लिये समुद्री भँवर से अपने आपको वो कैसे बाहर निकालेंगे । “””
___

“” स्वार्थ व मक्कारी की चासनी में लिपटा आंशिक सच ,
समाज के लिये झूठ व जहर से ज्यादा घातक , विध्वंसक व संशयात्मक घूँण है। “

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

6 COMMENTS

guest
6 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
11 months ago

सही लिखा है जी

Sanjay Nimiwal
Sanjay
11 months ago

दिखावे के लिए झूठ व अर्द्धसत्य का सहारा लेना एक आम बात हो गई है, यह समाज में फैलता एक जहर ही है जो समाज को खोखला कर रहा है।

सुन्दर अभिव्यक्ति 👌👌

Rampratap gedar Ram
Ram gedar
11 months ago

Sir wakai me saty vchan jhut ek jahar se bhi bhayank vayrs hai

Devender
Devender
11 months ago

स्वार्थ व मक्कारी , वाह-वाह ।

क्या खुबसूरत संदेश दिया है आपने ।।👌👍

Last edited 11 months ago by Devender

Latest