Thursday, April 25, 2024

Meaning of Love | इश्क एक जनून भी है और इबादत भी

More articles

इश्क एक जनून | इश्क एक इबादत
Meaning of Love | Love is a Passion | Love Ki Paribhasha

| इश्क एक जनून भी है और इबादत भी |

अजीब दास्ताँ आजकल जो एक निकल पड़ी ,
जो खुद ही अधूरे हैं फिर भी उनके पीछे ही दुनिया पड़ी ;

उनके नाम के अहसास होते भर से ही सांसें भी रूकी हैं पड़ी,
इस खुमारी को लिये कई टोलियाँ लम्बी कतार में हैं खड़ी ;

वो कहता है डूब करके तो देखो मुझमें एक घड़ी,
इस कदर चढ़ा जनूँ कि अब उसे ही पार करने की सबको पड़ी ;

गोता लगाकर देखा तो लगा कि वास्तव में एक खूबसूरत जन्नत ही पड़ी ,
फिर क्यों लगा मुझको उसके लिये एक और मन्नत इंतजार में खड़ी ;

कहता है वो मेरा काटे को तो दरबदर होना पड़ा या फिर उसका नाम दूजा ही पड़ा,
फिर भी न क्यों हर कोई इस अमृत की चाह में आँखे गढ़ाये खड़ा ;

अधूरे अक्षर से बना “”इश्क़ “” मेरा नाम है पड़ा ,
मुझे पूरा करने वालों को कभी पागल बनना पड़ा ; नहीं तो कभी मरना भी पड़ा।

सन्देश –
“” इश्क तो इबादत है ज़नाब ,
प्राणित्व से हो तो दुनिया खूबसूरत ;
और वासना, तत्व या उपभोग से हो जंजीर नजर आती है। “”

These valuable are views on Love is a Passion | Meaning of Love | Love Ki Paribhasha
इश्क एक जनून | इश्क एक इबादत

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

7 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
7 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

इश्क एक ऐसा अहसास

जो पता नहीं

कब

किससे ( सभी संज्ञा शब्द) हो जाए।

कुछ पल के लिए भी और जीवन भर के लिए भी

Juneja juneja
Sandeep juneja
2 years ago

Ishk hi Ishwar ka dusra name hai.

Mohan Lal
Mohan
2 years ago

बस ये ही तो हो नहीं रहा गुरु जी अगर लग जाएं लग्न तो दुनिया सारी अपनी ही लगने लगे

Devender
Devender
2 years ago

शानदार शायराना अंदाज़

अतिसुंदर व्याख्या

Latest