Monday, March 20, 2023

“” गुरुदेव के प्रति वंदना “”

More articles

“” Committed to Gurudev “”
“” गुरुदेव के प्रति वंदना “”

सुना व देखा पीड़ा में जब हर बार किसी को ,
आँसुओं की जगह हम सिर्फ लहू की टपकती हुई बूंद देखते हैं ;

क्रूरता भरे अन्याय के आक्रोश को रगों से फिर उतारा जो ,
कलम से निकला हर हर्फ़ अब हम न्याय की गुहार भरे सिर्फ दर्द ही लिखते हैं ;

सच कहता हूँ मानस जैसे जिसके मित्र होते हैं ,
ठीक वैसा ही नहीं उसका चरित्र मिलताजुलता जरूर होता है ;

इसीलिए पुराने बुजुर्ग कुल को जानके ही रिश्ता ,
चाहे पानी साफ कितना भी हो उसे छान कर ही जो पीते हैं ;

सौभाग्य से गुरू भी हमें ऐसे ही निर्मोही कर्मयोगी संत जो मिले ,
हर असहाय के प्रश्नों का हल खोजने में लगे रहते हैं,

सब कहते हैं ये मानवीय मूल्यों की जीती जागती मिसाल हैं ,
पर सच कहूँ तो साधारण से प्राणी में असाधारण व्यक्तित्व छुपा भी देखते हैं ;

ऐसे परमश्रद्धेय गुरुदेवों की हल्की सी छाया मुझ पर जो पड़ी ,
हर किसी मुख्लिस के दर्द की आवाज बनने को जी चाहता है ;

निजी जिम्मेदारी की वजह से करता हूँ टालने की कोशिश मैं बहुत बड़ी ,
फिर न जाने क्यूँ हर मजलूम का दर्द मानस “” मेरा अपना ही मर्म बन जाता है “” ;

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sarla Jangir
Sarla Jangir
25 days ago

सतत रूप से कुछ सीखने की जिज्ञासा या प्रयास एक अच्छे विद्यार्थी का गुण है । और मैं जीवन पर्यंत विद्यार्थी ही बनी रहना चाहती हूं।,- प्रोफेसर सरला जांगिड़

Latest