“” Wish you a joyous and prosperous Deepawali “”
“” दीपावली का अंतर्निहित सन्देश “”
कष्टपूर्वक वनवास यात्रा,
जीवन में श्रेष्ठता का संघर्ष,
विपरीत परिस्थितियों में साहसिक युद्ध विजय
के बाद घर वापसी का दीपमालाओं व मिठाई से हर्षोल्लासपूर्वक जश्न।
उसी तरह :-
कष्टपूर्वक शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा गृहण,
जीवन की हर प्रतियोगिता में श्रेष्ठता की होड़,
शादी, नौकरी , सेवा या व्यापारिक उपलब्धि के बाद भी
ठीक ऐसा ही जश्न।
। …………………………।
दोनों में ही
अथक परिश्रम,
लक्ष्य के प्रति निष्ठा,
समुचित धैर्य,
अद्म्य साहस,
बेजोड़ बुद्धिकौशल
का प्राणि परिचय देता है।
“” “” बाह्य जीवन की सुंदरता “”
आंतरिक संघर्ष व नैतिक मूल्यों पर समर्पण के बिना सम्भव नहीं। “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में मानवीय मूल्यों की पुनः स्थापना के दौरान शिक्षा, समानता व स्वावलंबन की भागीदारी में अपनी भूमिका अदा करना।
बहुत खूब……
🙏HAPPY DIWALI🙏
सुंदरता का परिचय
आपके व्यक्तित्व,
हृदय और मन
से पता चलता है,
ना कि बाहरी सजावट से।
अति सुन्दर विचार
शुभ दिवाली