Monday, March 20, 2023

“” अनहद नाद तो मैं कभी शंखनाद “”

More articles

“” I am Nothing But A Time is Milestone “”
“”” अनहद नाद तो मैं कभी शंखनाद “””

मैं कौन हूँ ,

हकों के लिये सत्याग्रह का हिस्सा,
तो कभी क्रान्ति में अहिंसात्मक हथियार भी हूँ ;

हर मुख्लिस के सितम जताने का साज,
तो कभी बेसहारों की बेबसी का अनहद नाद हूँ ;

प्रेम से बनी रिश्तों की लड़ ,
तो कभी सत्य के पथ पर ईमान की नदी में बहता करुणा जल हूँ ;

वंचितों के दर्द में कराहने की इंतहा ,
कभी घरेलू हिंसा में पीड़ित की खामोशी ,
तो कभी दलितों पर नाइंसाफी व अनीति को मिटाने वाला बवण्डर या भूचाल हूँ ;

शायर ने चाहे टूटी समझ फैंकी जो अधूरी कलम ,
तो कभी सत्याग्रही के पैरों से उठी गर्द जो ललाट पर सजी भस्मानी भभूत भी हूँ ;

उम्मीद की किरण जो सूरज से मिली,
तो कभी आसमां गिरी सर्वनाश कारक बिजली भी हूँ ;

मजलूमों की पथराई व कर्कश आँखों का नीर ,
कभी असहाय पर जुल्मों से फूटा दर्द का दरिया ,
तो कभी क्रूर सल्तनत को बहा ले जाये मूसलाधार बारिश में जो फटा दर्द का बादल भी हूँ ;

इरादों के पहाड़ की मजबूत चट्टान का अटल विश्वास,
तो कभी होंसले में बाज की उड़ान भी हूँ ;

आँसुओ को स्याही बना लिखने वाली कलम ,
कभी कहर बरपाने रगों से बह फिर जो जुबाँ से टपका धधकता आक्रोश हूँ ;

पाप व अपराध के विरुद्ध लड़ने वाली जवानी ,
तो कभी लिखी ना गई वह अनसुनी अनकही कहानी भी हूँ ;

सच मानो तो अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध बनने वाली मुहिम का समर्पित सिपाही ,
तो कभी युद्ध के मैदान में ऐलान ऐ जंग की शुरुआत देने वाला सूचक ” शंखनाद ” भी हूँ।

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।

4 COMMENTS

guest
4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
10 months ago

सही एवं सार्थक अभिव्यक्ति

Sanjay Nimiwal
Sanjay
10 months ago

शंखनाद 🙏

ऐसे ही नहीं होती,

हाथ की लकीरों के आगे अंगुलियां,

ईश्वर ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।।

Latest