Monday, March 20, 2023

“” दर्द के रास्ते प्यार में जीना “”

More articles

“” Living in Love through Pain “”
“” दर्द के रास्ते प्यार में जीना “”

दूसरों का दर्द जान , उनको अब सहज ही सीने भी लगा हूँ ;
जिंदगी को अब नये अंदाज से , फिर से जो जीने भी लगा हूँ ;

मंजिल को पाने की दौड़ लगा, अब जो थककर ही सही पर बैठने भी लगा था ;
पर अब धीरे धीरे ही सही , मंजिल की अहमियत जान अब निरन्तर चलने भी लगा हूँ ;

हर दर्द को सीने में बैठाकर , कभी गम को अपना भी बनाया था हमने ;
बढ़ ना जाये दर्द , इसीलिये दर्द की दवा भी अब ढूंढने में लगा हूँ ;

गम बर्दाश्त करने की आदत ने , ग़म ऐ ज़िगर भी कभी दिल को बना दिया था ;
एक एक ग़म को चुनकर अब ,  खून के आंसुओं के रास्ते ही अब दिल से बहाने में भी लगा हूँ ;

हंसने व मुस्कुराने के दौर भी आये , कई बार आये जो जिंदगी में ,
बेहतर पलों की तलाश कर बड़ी खुशी बनायेंगे , अब छोड़ ये लालसा हर लम्हों को खुशी में बदलने भी लगा हूँ ;

खुशियां इक्कठी ना हो जाये , फिर एक जश्न के फिर इंतजार में ;
अब एक एक खुशी को,  यारों के संग बांटने भी चला हूँ ;

परेशानी जीवन में आयीं बहुत , पर उनको किनारे करता चला गया ;
परेशानी बढ़ जो अब विकराल बनी हैं , अब उनको बुद्धिमत्ता से हल करने में भी लगा हूँ ;

समस्या झेलने की खुमारी ने,  कई बवंडर भी बना दिये ;
झंझटों से निकल अब , झमेलों को भी सूझबूझ से पस्त करने में भी लगा हूँ ;

कोई तो सच्चा प्यार लिखा है मेरे नसीब में भी , बस फिर उसका इंतजार करता रहा उम्र भर ;
जिंदादिली के चलते अब , जो प्यार है उसी को ही सच्चा करने में भी लगा हूँ ;

न प्यार जताने और न ही बताने की ,  जो आदत खराब थी बहुत अब तक ,
अगले पल में न जाने क्या होगा मानस , बस अब हर बात में पहल कर प्यार का इज़हार भी करने लगा हूँ ;

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

7 COMMENTS

guest
7 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Juneja juneja
Sandeep juneja
10 months ago

Jeena Isi ka name hai …

Sanjay Nimiwal
Sanjay
10 months ago

शानदार🙏👌🙏

बातों बातों में ही अनजाने में

उसे अपना मान बैठे,

जीवन भर के लिए उन लम्हों को

दिल में कैद करते बैठे ।

Garima Singh
Garima Singh
10 months ago

दर्द न हो तो कर्म का मजा क्या है,

ये दर्द ही तो है जो हमें निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है,

पर ऐ पथिक हमारे दर्द के रास्ते प्यार से ही आसान होते हैं |

Garima Singh
Garima Singh
10 months ago

बहुत खूब बयान किया है। दर्द, प्यार, और निरंतर जीने के मायने 👍

Latest