Saturday, March 25, 2023

” झूठ की गरिमा अब बढ़ चली “

More articles

The dignity of lie has Increased
“” झूठ की गरिमा अब बढ़ चली “”

झूठ ने शेखी बखारते हुए कहा , ईमान की कसम अब मेरा रूतबा बढ़ चला है ;
तमाशबीनों में मेरा नाम झूठ से बदलकर मीडिया ही हो चला है;

अब तो झूठ का दौर, इतना बढ़ चला है ;
शर्म, हया, ग़ैरत तो दूर , अब तो इसके आगे ईमान भी बिक चला है;

झूठी तारीफ कहना ही नहीं , अब सुनने का भी प्रचलन बढ़ चला है ;
मक्कार नेताओं को पछाड़ते हुए, झूठ सुनने वाले का नाम भी अब सेक्युलर हो चला है ;

झूठ यह कह खूब रोया, कभी कभार ऑंख देखी व कान सुनी भी तो झूठ हो जाती थी ;
अब तो उस झूठ को भी सफेद कागज में सच बताकर, झूठ को बदनाम करने की साजिश का नाम दलीय संविधान हो चला है।

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
10 months ago

इस दुनियां में—
झूठ और फरेब का साया है…
हर चेहरे पर एक अनौखी माया है ।।।

Latest