Saturday, March 25, 2023

“” चार्वाक दर्शन का परिचय “” OR “” चार्वाक दर्शन किसे कहते हैं “”

More articles

“” चार्वाक दर्शन का परिचय “” OR “” चार्वाक दर्शन किसे कहते हैं “”
“” Introduction of Charvak Darshan “” OR “” What is Charvak Darshan “”

“” चार्वाक दर्शन “”

कौन यहां किसको यूँ ही महान मानता है ,
यश पाने के लिए ज़नाब मिट्टी में मिट्टी होना होता है ;

आसान होता तो बन जाते लाखों बातों की जादूगरी करते हुए ,
कुछ बनने वास्ते यहां बुलन्दी के रास्ते पर खुद को ही जलाना होता है ;

वैसे चार्वाक में “”च”” से चतुर्भूत जहां पृथ्वी, अग्नि, वायु और जल हो ,
वहां जड़ तत्व से चेतना उत्पन्न होने का दावा होता है ;

“”र”” से रोजमर्रा जहां व्यक्तिगत सुखों की परिकल्पना की जाती है ,
वहां धन उपार्जन चोरी से या अनैतिक हो इससे क्या फर्क पड़ता है ;

“”व”” से व्यवहारवाद में अनुमान, उपमान या शब्द प्रमाण महत्वहीन हो ,
वहां सिर्फ प्रत्यक्ष प्रमाण का ही बोलबाला होता है ;

“”क”” से क्रियाकलापों में काम / आनन्द पूर्ति की अभिलाषा हो ,
वहां धर्म व मोक्ष पुरुषार्थ का कोई अस्तित्व कहां होता है ;

ईश्वरीय शक्ति का अस्तित्व जो सिरे से नकारते हैं ,
वे नास्तिक कहां आत्मा व पुर्नजन्म को स्वीकारते हैं ;

चतुर्भूत के साथ रोजमर्रा में व्यवहारवाद द्वारा क्रियाकलापों में कार्यकारण सिद्धांत हो ,
ऐसे मतावलंबियों को कथन ही उसे “” चार्वाक दर्शन “” बनाता है ;

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Shashi singh
Shashi singh
6 months ago

🌹 👍🏻 👍🏻 🚩 💐 🙏 💐 🙏

Latest