A Message
कहने में Manas एक architect है। किंतु मेरे नजरिये में ये ना केवल एक उत्कृष्ट वास्तुकार है अपितु यह सर्वोत्तम सकारात्मक एवं मानव कल्याण हेतु एक विचारक है।
मैं महेश सोनी प्रोफेशनल 3D Visualizer, श्री मान महोदय की व्याख्या से सहमत और बेहद प्रभावित हुआ हूं।
एक सच्चा 3D Visualizer एक काल्पनिक जीवन मे खोया रहता है जो अपने काल्पनिक दुनिया से कुछ नया इमेजिन कर, उस वास्तविक दुनिया मे चित्रण के माध्यम प्रस्तुत करने का प्रयत्न करता है। और ततपश्चात पूरी टीम के माध्यम से उस कल्पना को वास्तविक मूर्त दिया जाता है। जिसे पूरी दुनियां कहती है कि देखो क्या अद्भुत इमारत या नजारा है।
महेश सोनी
So nice of you
बहुत बढ़िया गुरु जी