Tuesday, September 30, 2025

Apologies and Invitation | माफीनामा व बधाई संदेश

More articles

माफीनामा व बधाई संदेश | नई सुबह का स्वागत
Apologies and Invitation | Nai Subah Ka Swagat | Happy New Year

Apologies and Invitation messages before the arrival of the Happy New Year / नव वर्ष के आगमन से पूर्व माफीनामा व बधाई संदेश

— नव वर्ष के आगमन से पूर्व माफीनामा  व बधाई संदेश —
—- मेरे प्रिय आदरणीय व पथप्रदर्शक जी —–
“” नव वर्ष से पूर्व अपने वचन व कर्म  से किसी भी प्रकार के ह्रदयाघात या असहजता हुई हो तो
मैं इसके लिए क्षमा याचना करते हुए आपके मंगलमय, हर्षोल्लास एवं उन्नत जीवन की हृदय से कामना करता हूँ,
साथ ही साथ नये वर्ष में जीवन की नई डगर पर चलने के लिए स्नेहाशीष, सहयोग और मार्गदर्शन की अभिलाषा भी  रखता हूँ। “”
“” मेरा उद्देश्य मानस पँथ के सिद्धांतों का लेखन, प्रचारित या प्रसारित करना ही नहीं अपितु इस पथ पर स्वयं के जीवन को समर्पित करना भी है। “”‘
★★★ मेरा सम्पूर्ण विश्व / समाज से अनुरोध है कि  वह प्रचलन में आध्यात्मिक मार्गिक धर्म व  जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर सर्वकालिक, निर्विवादित व सहज मानवीय मूल्यों के साथ अपना जीवन व्यापन करें। ★★★
 ईश्वर वस्तु या सशरीर जीव नहीं अपितु अलौकिक, अविरल व अद्भुत ऊर्जा पुंज है। जिसे नववर्ष के दिन ही नहीं अपितु हर रोज महसूस किया जा सकता है।
जिसे मंत्र साधना से पाया नहीं
अपितु सत्य , प्रेम व सद्भाव की राह पर प्रकृति एवं प्राणी सेवा से सिर्फ एहसास किया जा सकता है।
“” अब मैं व्यस्तता के चलते व्हाट्सएप द्वारा सन्देश संचारित या प्रसारित नहीं कर पाउँगा। “”
मेरी लेखनी को मेरी वेबसाइट www.realisticthinker.com
या फिर मेरे फेसबुक पेज realistic thinker
या फिर Twiter पर @manasjilay
से देखा व पढ़ा जा सकता है।
मैं सभी मित्रों को इन Plateform पर तहे दिल से आमंत्रित करता हूँ।
 Again Apologies to you and hearty Invitation for my website.
It’s A Apologies and Invitation.
These valuable are views on Apologies and Invitation | Nai Subah Ka Swagat | Happy New Year
माफीनामा व बधाई संदेश | नई सुबह का स्वागत
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य –  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

10 COMMENTS

  1. मनुष्य का हर दिन ,उगता हुआ सूरज, नया दिन है । मनुष्य जब चाहे अपने जीवन में बदलाव ला सकता है ‌।

  2. आप तो हमारे मार्गदर्शक हैं

    भैया जी,

    परमात्मा से यही दुआ है कि वो आपको हर ऊंचाई पर ले जाएं, जिसके आप ख्वाहिशमंद हैं।।।

Leave a Reply to सरला जांगिड़ Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest