परिचय की परिभाषा | परिचय क्या है
Definition of Introduction | Meaning of Presentation | Parichay Ki Paribhasha
Definition of Introduction | Meaning of Presentation | Parichay Ki Paribhasha
“” परिचय “”
“” स्वतः संज्ञान के साथ किसी को प्रत्यक्ष स्थिति में व्यक्तित्व से रूबरू करवाना ही परिचय है। “”
“” सार्वजनिक पहलू के संक्षिप्त विवरण का प्रस्तुतिकरण परिचय कहलाता है। “”
वैसे मानस के अंदाज में –
वैसे “” प “” से पहचान जहां जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता में दर्ज हो,
वहाँ व्यक्तित्व को निखारने की जी तोड़ कोशिशें बनी रहती हैं;
“” र “” से रहन सहन जहां जीवन शैली का प्रमुख अंग बन जाये,
वहाँ उसे बनाये रखने में हर संभव प्रयास बने रहते हैं;
“” च “” से चाल चलन जहां दुनिया की नजरों में आ जाये,
वहाँ अपने आप को शालीन, व्यवहारिक व सभ्य बनाने की होड़ भी बनी रहती है,
“” य “” से यथासंभव जहां शक्ति को कार्य के प्रति समर्पित करने का जनून हो,
वहाँ परिणाम सदैव उत्साहवर्धक व सकारात्मक ही प्राप्त होते हैं।
“”” वैसे पहचान जहां रहन सहन व चाल चलन से जुड़ी हो,
वहाँ यथासंभव अभिव्यक्ति किसी के सम्मुख रखी 【 अवगत करवाई 】 जाये तो वह परिचय ही हैं।
“” अंतर्निहित व बाहृय गुणो के सारांश को सन्तुष्टिपूर्वक उल्लेख करना ही परिचय कहलाता है। “”
These valuable are views on Definition of Introduction | Parichay Ki Paribhasha.
परिचय की परिभाषा | परिचय क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
Nice
Nice
Nice 🙏👌👌
जब तक अपना परिचय खुद देना पङे….
तो समझ लीजिए कि सफलता अभी दूर है ।।
Mero youtub ma is a very important part of your business and tero babu0987@gmali.can