जो बोओगे वही तो काटोगे | जैसे को तैसा
You will Reap what you Sow | Tit For Tat
“” अराजकतावादी, अलगाववादी और आतंकवादी विचारधारा का बस एक ही मूल मंत्र “”
“” पहले किसी के घर में जबरदस्ती घुसकर कइयों को मारो और उपद्रव मचाओ
या फिर मौत का तांडव मचाओ
या महिलाओं, बच्चों के साथ नृशंसता व क्रूरता व बर्बरता का नंगा नाच सीधा प्रसारण करो।
साथ ही साथ छद्म रूप से मासूम लोगों की आड़ महिलाओं और बच्चों के बीच में छिपे रहो। “”
प्रतिक्रिया स्वरूप की गई सैन्य या पुलिस कार्यवाही में मासूम बच्चों व महिलाओं को आगे कर जबावी कार्यवाही से बचो और जब कोई हताहत हो तो मानवीय मूल्यों व संवेदनाओं का रोना रोते रहो।
‘” जब वे लोग क्यों भूल जाते हैं हिंसा का परिणाम भी तो हिंसा ही है। “”
जो बोओगे वही तो काटोगे ना ।
“” आजकल यही आदत राजनीतिक दलों की हो गई है। जूठ बोलो और इतना बोलो कि सत्य के पथ पर चलने वाला भी मजाक, मूर्ख व क्रूर लगने लगे। “”
These Valuable are views on the Tit For Tat | You will Reap what you Sow
जो बोओगे वही तो काटोगे | जैसे को तैसा
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
“चार वेद एवं चार भेद का ज्ञान जिसे हो, वो दुनिया कोई भी जंग जीत सकता है।”