Tuesday, September 30, 2025

अनुग्रह गारण्टी या पाबंदी नहीं | Request

More articles

अनुग्रह गारण्टी या पाबंदी नहीं
Request is not A Guarantee or Compulsiveness

“” अनुग्रह कभी गारण्टी या पाबंदी नहीं होता “”

हमने जब से सलीके को तहज़ीब का अंग बनाया,
आप लोगों को तो ऐसे लगा कि हमने ग़ैरत ही उतार छोड़ी है ;

हमने कभी अपने हक को क्या मांगा लिया ,
हमको ऐसे लगा जैसे किसी के यहाँ जिंदगी ही उधार रख छोड़ी है ;

हमने भी थोड़ा सा जो विचारों को रखने का इरादा क्या कर लिया,
कभी तो सिरे से खारिज हुए हम तो कभी अपनों की अनदेखी भी आँखों में भी पढ़ी है;

एक नन्हा सा अनुग्रह बस हमने जो सबसे क्या कर लिया ,
उनके कोमल मन को लगा ऐसे कि एक मुस्कुराहट की जिंदगी नहीं गारण्टी ही उनके गले पर आन ही पड़ी है ;

These valuable are views on Request is not A Guarantee or Compulsiveness
अनुग्रह गारण्टी या पाबंदी नहीं

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – पसंद करना व जिम्मेदारी में फर्क आपके समक्ष रखते हुए,
आप सबको मेरे अनुरोध या विनती से आजीवन मुक्त करना।

2 COMMENTS

  1. गुजारिश…..

    बड़ी गहरी और समझ की बातें करते है लोग,

    अगर चोट दूसरे को लगी हो ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest