— A Message by Kanha Ram Jinagal —
A Message with My Words,
सर जी आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा मेरे जीवन में मैंने इतना बुद्धिमान एवं तर्कशील विचार वाले इंसान से पहली बार मुलाकात हुई ऐसे इंसान इस दुनिया में विरले ही मिलते हैं जो मानवता की भलाई के लिए काम करते हैं, आप जी ने मेरे बारे में जो लेख लिखा अति शानदार मैं मेरे शब्दों में वाया नहीं कर सकता और मुझे इतना प्यार स्नेह दिया आप जी के विचार सुनकर मेरे अंदर शक्ति का और संचार हुआ आप जी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की आप जी की कलम इसी तरह चलती रहें और आप जी पर ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहे आप जी का बहुत-बहुत आभार वक्त करता हूं एवं धन्यवाद जी और भविष्य में भी हमारा प्यार स्नेह इसी तरह बना रहे अंत में एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद आप जी 🌹🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🌹🌹🙏
Kanha Ram Jinagal
— A Message by Kanha Ram Jinagal —