Saturday, January 18, 2025

Congratulation of Bhai Dhooj | भाई दूज की शुभकामना

More articles

भाई दूज की शुभकामना | भाई दूज का बधाई संदेश
Bhai Dooj Ka Badhai Sandesh | Congratulations of Bhai Dooj | Bhai Dooj Ki Shubhkamna

“” भाई दूज “”

किसी से बेहतर करने पर,
प्रतियोगिता जीती जा सकती है;
।। परन्तु ।।
किसी का बेहतर करने पर,
जन कल्याण【परमार्थ】 निश्चित है।

।………………………………।
सबको खुश रखना,
एक असाधारण चुनौती ;
।। से अच्छा विकल्प ।।
अपने आप को खुश रखना,
एक सुंदर एवं आसान संकल्प।

।……………………………. ।

भाई दूज अपने बहिन के प्रति
आत्मसम्मान व स्वाभिमान की रक्षा व समर्पित प्रेम का प्रतीक है।

आओ इसे असहाय, कमजोर, बेबस, लाचार
प्राणियों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की समुचित
रक्षा एवं सहयोग और उनके प्रति करुणा , दया व प्रेम का प्रतीक बनाकर
“” मानस “” की विचारशक्ति को चरितार्थ करें।

“” आपका यह अनुज भी आपसे प्रेम और सहयोग व सरंक्षण की उम्मीद रखता है। “”

इस पावन पर्व पर आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं ।

Bhai Dooj Ka Badhai Sandesh | Congratulations of Bhai Dooj | Bhai Dooj Ki Shubhkamna
भाई दूज की शुभकामना | भाई दूज का बधाई संदेश

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

अपनो के साथ

प्रेम, विश्वास और

अपनेपन का बंधन

Latest