कपट की परिभाषा | कपट का अर्थ
Definition of Guile | Meaning of Deceit | Kapat Ki Paribhasha
| कपट |
“” मतलबपरस्ती में कार्य साध्यता हेतु छुपाव ही कपट कहलाता है। “”
“” अंतर्मुखी व बहिर्मुखी व्यक्तित्व का अंतर्विरोध भी तो कपट ही है। “”
“” महत्वाकांक्षा की सिद्धि हेतु कार्यशैली में दिखता दुराव भी तो कपट ही है। “”
वैसे “” क “” से काइयाँपन
“” प “” से पनप
“” ट “” से टकराव रहित
“” काइयाँपन की पनप जब टकराव रहित हो तो वहाँ कपट ही है। “”
वैसे “” क “” से कारगुजारी
“” प “” से प्राथमिकता
“” ट “” से टालमटोल
“” कारगुजारी की प्राथमिकता में टालमटोल भी तो कपट ही है। “”
“” मानसिक प्रवृत्ति जब दोहरा चरित्र इख्तियार कर कार्यसाध्यता करती है तो वह कपट ही कहलाता है। “”
These valuable are views on Definition of Guile | Meaning of Deceit | Kapat Ki Paribhasha
कपट की परिभाषा | कपट का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
कपट….
पता नहीं उनके हाथों कब-कब मैं छला गया,,,
वो चाल चलते रहे और मैं उसे प्यार समझता गया।।।