कुटिलता की परिभाषा | कुटिलता का अर्थ
Definition of Crookedness | Meaning of Untruth | Kutilta Ki Paribhasha
| कुटिलता |
“” छलने हेतु विचारों में की गई बनावट ही कुटिलता है। “”
“” विषय साधने हेतु प्रयोग की गई छद्म शैली ही कुटिलता है। “”
वैसे “” क “” से कपट जहां व्यवहार शैली का अंग बने ,
वहाँ दूसरे को छलने का प्रयास शीर्ष पर बना रहता है ;
“” ट “” से टकराव रहित जहां कार्यशैली छल के साथ घुले,
वहाँ कूटनीति भी सिर चढ़कर अपना तांडव करती है ;
“” ल “” से लक्ष्य जहां अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हो,
वहाँ येन केन प्रयत्न जीवन में बने रहते हैं ;
“” त “” से तकरीर जहां अपने पसंदीदा विषय पर हो,
वहाँ अपने मत को सिद्ध करने की उम्मीद बढ़ जाती है:
“” वैसे कपट जहां टकराव रहित हो ,
वहाँ लक्ष्य क़े लिए बेहतरीन तकरीर ही कुटिलता कहलाती है “”
कुटिलता लक्ष्य को साधने के लिए ठीक हो सकती है परन्तु इर्द गिर्द के सब रिश्तों व व्यवहार को बर्बाद भी करती है।
इसीलिये जीतने से ज्यादा उसका तरीका जरूरी है। यही मानस की विचारधारा भी और सामाजिक तानेबाने की जरूरत भी ।
These valuable are views on Definition of Crookedness | Meaning of Untruth | Kutilta Ki Paribhasha
कुटिलता की परिभाषा | कुटिलता का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
कुटिल मुस्कान जो फेंके, उससे से बचना जरूरी है।
दिल में बैठे हुए शैतान से बचना जरूरी है ।।
करें तारीख मुख पर और, छिपाए दिल में जो खंजर।
नकाब में छिपे इंसान से बचना जरूरी है ।।।