परिवारवाद की परिभाषा | परिवारवाद का अर्थ
Definition of Familism | Meaning of Familism | Parivarvad Ki Paribhasha
“” परिवारवाद “”
“” समान विचार प्रकृति की वरीयता प्रवृत्ति रखना ही परिवारवाद है। “”
“” बाल बच्चों की खातिर जब जनसमूह को अंधकार में धकेलने का षड्यंत्र होने लगे तो वहां परिवारवाद ही है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” परिवार “” से कुटुंब
“” वाद “” से विचारधारा की दूरअंदेशी
“” कुटुंब के प्रति विचारधारा की दूरअंदेशी ही परिवारवाद है। “”
वैसे “” परिवार “” से घराना
“” वाद “” से विचारशक्ति का दूरगामी सन्देश
“” एक घराने को ही समर्पित विचारशक्ति का दूरगामी सन्देश रखना परिवारवाद कहलाता है। ‘”
मानस के अंदाज में –
“” अपने कनुम्बे को सरंक्षित व सुरक्षित की जरूरत हेतु रचे गये तिकड़म की वजह से ही वह परिवारवाद कहलवाता है। “”
“” अपने खानदान की समृद्धि या विस्तार हेतु चक्रव्यूह तक रच देना ही परिवारवाद कहलाता है। “”
“” अपने वंश की खुशहाली में दूसरे के हितों को रौंदना भी परिवारवाद कहलाता है। “”
“‘ परिवारवाद सामाजिक ताने बाने के लिये एक घूण की तरह है,
परिवारवाद के चलते प्रतिभाशाली लोगों के हुनर की हत्या होती है। “”
These valuable are views on Definition of Familism | Meaning of Familism | Parivarvad Ki Paribhasha.
परिवारवाद की परिभाषा | परिवारवाद का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 👌🙏👌
परिवार के प्रति दूरगामी सोच जरूर है,
परंतु…
इससे समाज का भला दूर की बात है ।।