बदनाम की परिभाषा | उपनाम का अर्थ
Definition of Infamous | Meaning of Infamous | Badnam Ki Paribhasha
| बदनाम |
“” अमर्यादित आचरण को प्रदर्शित करती प्राणी की पदवी को बदनाम कहते हैं। “”
“” गैरकानूनी, गैरलोकतांत्रिक व गैरसांस्कारिक आदतों का पर्याय सूचक शब्द बदनाम ही है। “”
वैसे “” ब “” से बर्बरता
“” द “” से दरिंदगी
“” न “” से निशानदेही
“” म “” से मौजूदगी
“” बर्बरता एवं दरिंदगी के निशानदेही की मौजूदगी का दृष्टांत सूचक ही बदनाम है। “”
वैसे “” ब “” से बेलगाम
“” द “” से दादागिरी
“” न “” से नियमसंगतता
“” म “” से मुहर
“” बेलगाम दादागिरी में नियमसंगतता की मुहर को प्रतिम्बिबित करती संज्ञा ही बदनाम है। “”
“” अनाचार की पर्याय बनी उपाधि को ही बदनाम कहते हैं। “”
“” असामाजिक व उदण्ड परिपाटी को झलकाता स्पष्ट उद्बोधन भी बदनाम ही है। “”
“” बद से सदैव बदनाम ज्यादा बुरा व अकर्णप्रिय शब्द संज्ञा है। “”
These Valuable are views on the Definition of Infamous | Meaning of Infamous | Badnam Ki Paribhasha
बदनाम की परिभाषा | उपनाम का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
बद से बदनाम हुए, चर्चे सरेआम हुए ।
पर लैला मजनू कम न हुए, इश्क की सौबत में ।।
चरित्र पर दगाई सही नहीं
आंखों की रुलाई सही नहीं
जीवन की तन्हाई सही नहीं
मन की जुदाई सही नहीं
बुरा से बुराई सही नहीं
आज का दौर……
बदनाम हुए तो क्या हुआ,,,
किसी नाम से मशहूर तो हुए।।।