बदनाम की परिभाषा | उपनाम का अर्थ
Definition of Infamous | Meaning of Infamous | Badnam Ki Paribhasha
| बदनाम |
“” अमर्यादित आचरण को प्रदर्शित करती प्राणी की पदवी को बदनाम कहते हैं। “”
“” गैरकानूनी, गैरलोकतांत्रिक व गैरसांस्कारिक आदतों का पर्याय सूचक शब्द बदनाम ही है। “”
वैसे “” ब “” से बर्बरता
“” द “” से दरिंदगी
“” न “” से निशानदेही
“” म “” से मौजूदगी
“” बर्बरता एवं दरिंदगी के निशानदेही की मौजूदगी का दृष्टांत सूचक ही बदनाम है। “”
वैसे “” ब “” से बेलगाम
“” द “” से दादागिरी
“” न “” से नियमसंगतता
“” म “” से मुहर
“” बेलगाम दादागिरी में नियमसंगतता की मुहर को प्रतिम्बिबित करती संज्ञा ही बदनाम है। “”
“” अनाचार की पर्याय बनी उपाधि को ही बदनाम कहते हैं। “”
“” असामाजिक व उदण्ड परिपाटी को झलकाता स्पष्ट उद्बोधन भी बदनाम ही है। “”
“” बद से सदैव बदनाम ज्यादा बुरा व अकर्णप्रिय शब्द संज्ञा है। “”
These Valuable are views on the Definition of Infamous | Meaning of Infamous | Badnam Ki Paribhasha
बदनाम की परिभाषा | उपनाम का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
बद से बदनाम हुए, चर्चे सरेआम हुए ।
पर लैला मजनू कम न हुए, इश्क की सौबत में ।।
चरित्र पर दगाई सही नहीं
आंखों की रुलाई सही नहीं
जीवन की तन्हाई सही नहीं
मन की जुदाई सही नहीं
बुरा से बुराई सही नहीं
🙏👌🙏
आज का दौर……
बदनाम हुए तो क्या हुआ,,,
किसी नाम से मशहूर तो हुए।।।