साक्षात्कार का अर्थ | साक्षात्कार की परिभाषा
Definition of Interview | Meaning of Interview | Sakshatkar Ki Paribhasha
| साक्षात्कार |
“” सहमतिपूर्वक एक पक्ष द्वारा की गई अन्य पक्ष से प्रश्नोत्तरी जिसकी परिणीति द्वारा परिणाम तय हो सके साक्षात्कार कहलाता है। “”
“” द्विपक्षीय वार्ता में एक पक्ष का आंकलन जब दूसरे पक्ष द्वारा उसके जवाब और उस समय बने हावभाव को आधार बनाया हो तो उसे साक्षात्कार कहते हैं। “”
साधारणतया –
साक्षात् = प्रत्यक्ष
कार = कर्ता
“” वैसे प्रत्यक्ष कर्ता के वास्तविक स्वरूप से रुबरु होने का प्राथमिक स्रोत साक्षात्कार ही है। “”
वैसे “” स “” से 【 समक्ष 】
“” क्ष “” से 【 क्षणिक 】
“” त् “” से 【 तत्कालीन 】
“” क “” से 【 कर्मक्षेत्र 】
“” र “” से 【 रीति नीति 】
“” वैसे समक्ष प्राणित्व की क्षणिक समय में तत्कालीन कर्मक्षेत्र व उसकी रीति नीति जानने की उत्कंठा ही साक्षात्कार है। “”
“” एक के द्वारा अन्य से अपरोक्ष रूप की गई विचारशक्ति की जाँच परख जिसका उद्देश्य सर्वसम्मति से पूर्व नियोजित हो वह साक्षात्कार कहलाता है। “”
“” ज्ञान, विषय व विवेक आधारित विश्लेषणात्मक परीक्षण हेतु की गई सहमतिपूर्ण पूछताछ ही साक्षात्कार है। “”
These Valuable are views on the Definition of Interview | Meaning of Interview | Sakshatkar Ki Paribhasha
साक्षात्कार का अर्थ | साक्षात्कार की परिभाषा
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
यदि आप किसीको अपनी बात कहते है,
तो हमेशा आपको दो कान सुन रहे होते है।
एक वह जिसे आपकी बात अच्छी लगेगी,
और दूसरा वह जिसे बुरा लगेगी।
दोनो कानो को आपकी बात अच्छी लगे!
उसके लिए आपको अपने शब्दों का संतुलन करना सीखना होगा।
महेश सोनी