निष्ठा की परिभाषा | निष्ठा का अर्थ
Definition of Loyalty | Meaning of Devotion | Nishtha Ki Paribhasha
“” निष्ठा “”
“” अपने कर्म के प्रति दृढ़ निश्चय रखना ही निष्ठा कहलाती है। “”
“” आंतरिक व बाहृय निर्णय क्षमता की सम्पूर्ण दक्षता ही निष्ठा कहलाती है। “‘
वैसे “” न “” से नकेल
“” ष् “” से षडरिपु 【 काम (वासना), क्रोध (क्रोध), लोभ (लालच), मोह (लगाव), मद (गौरव) और मात्स्य (ईर्ष्या) 】
“” ठ “” से ठहराव
“” जहां नकेल हो षडरिपु पर और ठहराव कर्म पर हो तो वह निष्ठा कहलाती है। “”
वैसे “” न “” से निष्क्रिय
“” ष् “” से षड़यंत्र
“” ठ “” से ठोक बजाकर कर्म
“” जहां निष्क्रिय षड़यंत्र करने के बाद ठोक बजाकर कर्म करना ही निष्ठा कहलाती है। ‘”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” अपने लक्ष्य पर पूर्ण से एकाग्रचित्त होकर कर्म करना भी निष्ठा है। “”
“” अपने अल्फाजों को चरितार्थ करने की तत्तपरता भी तो निष्ठा है। “”
“‘ कार्ययोजना की सम्पूर्णता हेतु बनी हुई मनोवृत्ति भी तो निष्ठा है। “”
“” निष्ठावान होना मानवीय गुणों में अभिवृद्धि के साथ साथ व्यवहारिक जीवन में कार्य दक्षता के लिए नितांत उपयोगी गुण भी हैं। “”
These valuable are views on Definition of Loyalty | Meaning of Devotion | Nishtha Ki Paribhasha.
निष्ठा की परिभाषा | निष्ठा का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 🙏👌🙏
सत्य निष्ठा के संग अगर आगे बढ़े तो,
हार जाती है मुश्किले भी आम आदमी के सामने ।।