Wednesday, January 22, 2025

Definition of Muff | भूल चूक की परिभाषा

More articles

भूल चूक की परिभाषा | भूल चूक क्या है
Definition of Muff | Meaning of Miss-Step | Bhul Chuk Ki Paribhasha

“” भूल चूक “”

“” अनजाने में हुई कार्य अशुद्धि भूल चूक है। “”

“” हल्के में ली गई त्रुटि जिसे वक़्त रहते सुधारा जा सके भूल चूक कहलाती है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” भ “” से भरोसेवश
“” ल “” से लापरवाही
“” च “” से चिढ़ाना
“” क “” से कराह

“” भरोसेवश लापरवाही में चिढ़ाने से जब कराह निकले तो वहां भूलचूक है। “”

वैसे “” भ “” से भौंचक्का होना
“” ल “” से लेटलतीफी
“” च “” चुभन
“” क “” कर्त्तव्यहीनता

“” भौंचक्का होकर लेटलतीफी भी दर्ज करते हुए चुभन हो कर्त्तव्यहीनता की तो वह भूलचूक है। “”

मानस की विचारधारा में –

“” गलती का वह स्वरूप जिससे आसानी से भुलाया या माफ किया जा सके वह भूलचूक है। “‘

—- “” अज्ञानवश वास्तविकता को नजरअंदाज करते हुए गफ़लत बरतना भूलचूक कहलाती है। “” —-

“” व्यापार में भूल चूक की गुंजाइश कम ही रहती है, परन्तु पारिवारिक जीवन में इसको सदैव नजरअंदाज करना चाहिए। “”

These valuable are views on Definition of Muff | Meaning of Miss-Step | Bhul Chuk Ki Paribhasha
भूल चूक की परिभाषा | भूल चूक क्या है

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

3 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest


3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
2 years ago

भूल-चूक की परिभाषा में कोई चूक नहीं है जी

Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

🙏👌🙏

भूल चूक इंसान से ही होती है,

माफ करके सुधारा जा सकता है।।

Sarla Jangir
Sarla Jangir
2 years ago

भूख -चूक और गलती में अंतर होता है ,भूल अनजाने में की गई अनायास प्रयास होता है लेकिन गलती जानबूझकर और अनजाने में दोनों ही हो सकती है ।

Latest