Tuesday, September 30, 2025

Definition of Politician | राजनेता की परिभाषा

More articles

राजनेता की परिभाषा | राजनेता का अर्थ
Definition of Politician | Meaning of State Leader | Rajneta Ki Paribhasha

“” राजनेता “”

“” राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकार की रक्षा का प्रतिनिधित्व करना, जिसमें समुदाय या क्षेत्र विशेष भी शामिल हो तो उसे राजनेता नेता कहते हैं। “”

“” अपने हितों को साधने में किसी भी हद में जाकर जहां किसी समूह, समुदाय या क्षेत्र विशेष को बरगलाने, झांसा देने और बाँटने का काम करे वह राजनेता कहलाता है। “”

“” किसी जनसमूह या क्षेत्र पर साम, दाम, दण्ड व भेद और इनसे भी काम न चले तो नशा, आतंक व अलगाव के सहारे राज करने की क्रूरता ही उसे राजनेता बनाती है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे ‘” र “” से रौब, दक्षता व धन / शारीरिक बल
“” ज “” से जबरन हुकूमत
“” न “” से नेतृत्व
“” त “” से ताकत

“” रौब या धन / शारीरिक बल पर जबरन हुकूमत या नेतृत्व की तस्वीर जिसमें दिखाई दे वही राजनेता कहलाता है। “

वैसे ‘” र “” से रणनीतिक कुशलता
“” ज “” से जंजीर
“” न “” से नजीर पेश करना
“” त “” से ताक़त रखना

“” रणनीतिक कुशलता की जंजीर जब नजीर पेश करने की ताक़त रखे तो वह राजनेता कहलाता है। ‘”

मानस की विचारधारा में –

“” स्वयं के स्वार्थ की सिद्धि में सर्वस्व को धोखे में बनाये रखने कूटनीति भी उसे राजनेता कहलवाती है। “”

“” वजूद की चाह दूसरों को संकट में डालकर भी भ्रम की स्थिति बनाये रखे और फिर भीड़ की अग्रिम पंक्ति में विरोध या समर्थन हेतु प्रस्तुत होना भी तो उसे राजनेता ही बनाता है। “”

“” दूरदर्शिता व मतलबपरस्त सोच के साथ अवसरवादी बनना और फिर समूह की उसके द्वारा अगुवाई भी करना उसे राजनेता बनाता है। “”

“‘ राजनेता शब्दशैली के अनुसार कभी अच्छा हो ही नहीं सकता जब तक वह अपने आप को जनसेवक ना समझे। “”

These valuable are views on Definition of Politician | Meaning of State Leader | Rajneta Ki Paribhasha.
राजनेता की परिभाषा | राजनेता का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

2 COMMENTS

  1. सटीक व्याख्या 🙏👌🙏

    आधे से ज्यादा लोग बैठे हैं
    सुविधाओं के अभाव में,
    पता नहीं हम कहां खोए बैठे हैं
    राजनेताओं के प्रभाव में।।।

  2. दूसरों की भावनाओं को आहत करके खुद की भावनाओं को राहत पहुंचाने वाले को पॉलिटिशियन कहते हैं|

Leave a Reply to Mahesh Soni Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest