रक्षण की परिभाषा | रक्षण का अर्थ
Definition of Protection | Meaning of Defense | Rakshan Ki Paribhasha
“” रक्षण “”
“” किसी का अस्तित्व बचाने हेतु किया गया रक्षात्मक कदम ही रक्षण कहलाता है। “”
“” मर्यादित आचरण की अपेक्षा में दिया गया सुरक्षाकवच ही रक्षण कहलाता है। “”
वैसे “” र “” से रहनुमाई
“” क्ष “” से क्षत्रियत्व
“” ण “” से निर्वहन
“” रहनुमाई हेतु क्षत्रियत्व का निर्वहन करना ही रक्षण कहलाता है। “”
वैसे “” र “” से रखवाली
“” क्ष “” से क्षमतानुरूप
“” ण “” से नीति रीति का पालना
“” रखवाली में क्षमतानुरूप नीति रीति की पालना करना ही रक्षण कहलाता है। ‘”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” किसी की पुकार में उसे कष्ट से विमुक्त करना भी तो रक्षण ही है। “”
“” कर्त्तव्यों के निर्वहन पर अधिकार की प्राप्ति भी रक्षण ही है। “”
“‘ सामान्य परिस्थितियों में रक्षण करना आसान हो सकता है परंतु फिर भी रक्षण प्रदाता पर इसके दायित्व का बोझ काफी बड़ा होता है। “”
Definition of Protection | Meaning of Defense | Rakshan Ki Paribhasha
रक्षण की परिभाषा | रक्षण का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 🙏👌🙏
आज की इस मतलबी दुनिया में…
स्वयं व अपनों का बचाव ही सबसे बड़ा रक्षण है।।