बलात्कार की परिभाषा | बलात्कार का अर्थ
Definition of Rape | Meaning of Sexual Assault | Balatkar Ki Paribhasha
“” बलात्कार “”
“” किसी की अस्मिता को छिन्न भिन्न कर घृणात्मक स्थिति में लाना ही बलात्कार कहलाता है। “”
“” जब किसी की लज्जा को तार तार कर शर्मिंदगी की अवस्था में पहुँचा देना ही बलात्कार कहलाता है। “”
“” शर्मोहया को बेआबरू करना ही बलात्कार है। “”
वैसे “” ब “” से बल
“” ल “” से लम्पटता
“” त “” से तड़फड़ाहट
“” क “” से कमीनेपन
“” र “” से राक्षसी प्रवृत्ति
“” बल व लम्पटता की तड़फड़ाहट में कमीनेपन की हद जब राक्षसी प्रवृत्ति करने पर उतारू हो जाये तो वह बलात्कार कहलाता है। “”
मानस के अंदाज में –
“” छल या बल से किसी के चरित्र को दागदार बना देना ही बलात्कार है। “”
“” किसी के व्यक्तित्व को विक्षिप्त के साथ आत्मसम्मान विहीन कर देना भी बलात्कार ही कहलाता है। “”
“‘ बलात्कार सिर्फ दैहिक क्रूरता ही नहीं होती है, यह मानसिक उत्पीड़न ही है।
किसी की सौम्यता, पवित्रता व वजूद को रौंदना ही नहीं अस्तित्व को तार तार करने का जघन्य अपराध ही बलात्कार है। “”
These valuable are views on Definition of Rape | Meaning of Sexual Assault | Rape Ki Paribhasha
बलात्कार की परिभाषा | बलात्कार का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 👌👌
चाहे जितना मर्जी हिजाब ओढ लो तुम,
उन वहसी नजरों को पहचानना ही होगा।।
सत्य कथन
“किसी के व्यक्तित्व को विक्षिप्त के साथ *आत्मसम्मान* विहीन कर देना भी ब्लातकार कहलाता है।।
शानदार लेखन ।।🙏🏻🙏🏻🙏🏻👍👍👍👍👍
“किसी के व्यक्तित्व को विक्षिप्त के साथ आत्मसम्मान विहीन कर देना भी ब्लात्कार ही कहलाता है””
शानदार व्याख्या।।👍🙏🏻