Monday, December 8, 2025

Definition of Read | पढ़ने की परिभाषा

More articles

पढ़ने की परिभाषा | पढ़ने का अर्थ
Definition of Read | Padhne Ki Paribhasha | Meaning of Read
“” पढ़ना “”
Principles of Personal Performance
First Step “” Read “”
“” व्यक्तिगत प्रदर्शन सिद्धांत के पंचतत्व में पहला पड़ाव “” पढ़ना “” है।
“” किसी विषय विशेष के पक्ष विपक्ष का ढांचा पढ़ कहलाता है। “”
“” रूचि विशेष प्रसंग को गहनता से जानने, समझने व तार्किकता में निःशब्द बनने की प्रक्रिया को पढ़ना कहते हैं। “”
वैसे मानस के अंदाज में  –
“” प “”  से पक्ष विपक्ष जहां प्रतियोगिता में सदैव बना रहता है,
वहाँ स्वस्थ मानसिकता का विकसित होना लाजमी है ;
“” ढ़ “”  से ढांचा जहां बनाने की प्रक्रिया कार्य जगत में बनी रहती है,
वहाँ कार्यप्रणाली सुसंगत, वैज्ञानिक होनी लाज़मी है
“” न “” से निरुत्तर जहां हर चैलेंज / कठिनाई / बाधा को किया जाता है,
वहाँ योग्यता व साहस कूट कूट कर ही भरा रहता है ;
“” वैसे पक्ष विपक्ष का ढांचा जहां निरुत्तर स्वविवेक से हो वही तो पढ़ना कहलाता है। “”
“” पढ़ना एक व्यवहारिक ज्ञान के साथ साथ एक कला भी है। जो इसका महारथी हो गया वह अपनी मंजिल को भी पा गया। “”
These valuable are views on Definition of Read | Padhne Ki Paribhasha | Meaning of Read.
पढ़ने की परिभाषा | पढ़ने का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

4 COMMENTS

  1. श्रीयुत मानस जी,
    आपकी "विषय-वस्तु" पकड़ अच्छी है,
    आप लेखन कार्य सराहनीय है।
    👌👌✍️🤳💐

Leave a Reply to Devender Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest