Tuesday, September 30, 2025

Definition of Realistic Thinker | यथार्थवादी विचारक की परिभाषा

More articles

यथार्थवादी विचारक की परिभाषा | यथार्थवादी विचारक का अर्थ
Definition of Realistic Thinker | Meaning of Realistic Thinker | Yatharthvadi Vicharak Ki Parbhasha

“” यथार्थवादी “”

“” धरातल के वजूद से ज्ञान का परिचय बनाये रखने की विचारधारा आत्मसात करना ही प्राणित्व को यथार्थवादी बनाता है। “”

“” विचारों की गहराई व लक्ष्य की उड़ान के बीच की व्यवहारिकता को अंतर्निहित नियम में ढालना ही उसे यथार्थवादी कहलवाता है। “

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

“” य “” से योग्यता / युक्तियुक्त
“” थ “” से थाह
“” र “” से रोजमर्रा नियम
“” थ “” से थापना
“” व “” से वचनबद्धता
“” द “” से दक्षता

“” वैसे युक्तियुक्त / योग्यता की थाह से रोजमर्रा नियम को थापना की वचनबद्धता के साथ दक्षता भी रखे उसे ही यथार्थवादी कहते हैं। “”

“” विचारक “”

“” अपने ध्येय का जीवन में परिलक्षित करवाते हुए भविष्य का चित्रण भी करवाये तो , वह विचारक कहलाता है। “”

“‘ जो गंतव्य के साथ मंतव्य का भी स्पष्टता से व्याख्यान ही नहीं वास्तविकता के नजदीक लाने का प्रयास करे उसे विचारक कहते हैं। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

“” व “” से वास्तविक / विश्वसनीय
“” च”” से चतुर
“” र “” से रहस्योन्मुखी
“” क “” से कर्मयोगी

“” वैसे वास्तविक / विश्वसनीय , चतुर व रहस्योन्मुखी होने के साथ साथ कर्मयोगी होना ही प्राणी को विचारक बनाता है। “”

“” दृढ़ इच्छाशक्ति , संकल्प व क्रियान्वयन का संकलन व निष्पादन की सार्थकता का परिचय करवाये उसे विचारक कहते हैं। “”

“” वैसे युक्तियुक्त की थाह से रोजमर्रा नियम को थापना की वचनबद्धता के साथ दक्षता रखना और वास्तविक, चतुर व रहस्योन्मुखी होने के साथ साथ कर्मयोगी भी होना ही प्राणी को यथार्थवादी विचारक बनाता है। “”

“” विचारशक्ति का वास्तविकता, धरातलीय और दूरदर्शी होना ही मनुष्य को यथार्थवादी विचारक बनाता है। “”

“” यथार्थ का मतलब ही धरातल से जुड़ा रहना होता है, उस पर आपकी वृहद, समायोजित व सर्वहितकारी होना आपको यथार्थवादी विचारक बनाता है। “”

These valuable are views on Definition of Realistic Thinker | Meaning of Realistic Thinker | Yatharthvadi Vicharak Ki Parbhasha .
यथार्थवादी विचारक की परिभाषा | यथार्थवादी विचारक का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

4 COMMENTS

Leave a Reply to Shailja Manas Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest