Tuesday, September 30, 2025

Definition of School | विद्यालय की परिभाषा

More articles

विद्यालय का अर्थ | विद्यालय की परिभाषा
Definition of School | Meaning of School | Vidyalaya Ki Paribhasha

| विद्यालय |

“” शिक्षा प्राप्ति हेतु जहां संवैधानिक, वैज्ञानिक और सुव्यवस्थित शैली का अनुसरण हो वह ज्ञान स्थल विद्यालय कहलाता है। “”

“” वैधानिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए तार्किक, सुनियोजित व समयबद्ध तरीके से करवाते अध्यापन संस्थान ही विद्यालय कहलाते हैं। “”

वैसे “” व “” से विलक्षण ज्ञान
“” द् “” से दक्षता
“” य “” से यथार्थ
“” ल “” से लक्ष्यबद्ध
“” य “‘ से यात्रास्थल
“” विलक्षण ज्ञान की दक्षता से यथार्थ की प्राप्ति हेतु लक्ष्यबद्ध यात्रास्थल को विद्यालय कहते हैं। “”

वैसे “” विद्या + आलय = विद्यालय “”
“” विद्या “” से तार्किक, वैज्ञानिक और सुव्यवस्थित ज्ञान
“” आलय “” से घर
“” तार्किक, वैज्ञानिक और सुव्यवस्थित ज्ञान के घर को विद्यालय कहते हैं। “”

वैसे “” विद्या + लय = विद्यालय “”
“” विद्या “” से संवैधानिक, सुनियोजित व क्रमबद्ध ज्ञान
“” लय “” से अविरल प्रवाह
“” संवैधानिक, सुनियोजित व क्रमबद्ध ज्ञान के अविरल प्रवाह स्थली को ही विद्यालय कहते हैं। “”

“” नियमानुसार अध्ययन सामग्री को सरल, सहज और स्पष्टता से रखने वाला शिक्षा मन्दिर ही विद्यालय कहलाता है। “”

“” आज की शिक्षा प्रणाली समयोन्मुखी होने के साथ सांस्कृतिक मूल्यों की पक्षधर और मानवीय मूल्यों सरंक्षक भी होनी चाहिए। “”

These Valuable are views on the Definition of School | Meaning of School | Vidyalaya Ki Paribhasha
विद्यालय का अर्थ | विद्यालय की परिभाषा

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest