गलत की परिभाषा | गलत का अर्थ
Definition of Wrong | Meaning of Wrong | Galat Ki Paribhasha
“”” गलत “””
“” किसी को छलने या फायदा उठाने की चालबाजी ही गलत की पुष्टि करवाती है। “”
“” मतलबपरस्ती में चूर मानवीय मूल्यों को गिराने की सनक ही गलत की सिद्धि करवाती है। “””
मानस के अंदाज में –
“” ग “” से गलतफहमी
“” ल “” से लालच
“” त “” से तकलीफदेह आचरण
“” वैसे गलतफहमी या लालच से युक्त तकलीफदेह आचरण का अनुमोदन करना ही गलत कहलाता है।””
कोई भी कार्य जब गलत तरीके से अंजाम दिया गया उसकी तीव्रता ने ही उसके विध्वंस को जन्म दिया है।
These valuable are views on Definition of Wrong | Meaning of Wrong | Galat Ki Paribhasha
गलत की परिभाषा | गलत का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
बिल्कुल सही व्याख्या
आभार।
‘गलत’ की सही परिभाषा!
आभार
right sir
so real definition
“गलत” की बहुत ही सही तथा सटीक तरीके से व्याख्या की है ।
आभार
absolutely right
Say beautiful
गलत की शानदार व्याख्या ।।