पुत्र का अर्थ | पुत्र की परिभाषा
Meaning of Son | Definition of Son | Son Ka Arth
| Son |
“” किसी के गुण धर्म को अनुवांशिक रूप से धारण करना उसे पुत्र बनाता है। “”
“” किसी के आदर्श को जीवन में उतार लेना उसे पुत्र की संज्ञा दिलाता है। “”
वैसे “” S “” To Sincere
【 निष्ठावान 】
“” O “” To Obedient
【 आज्ञापालक 】
“” N “” To Nominee of Family
【 परिवार का नामांकित व्यक्ति | उम्मीदवार 】
“” वैसे निष्ठावान, आज्ञापालक का पारिवारिक उम्मीदवार बनना भी उसे पुत्र ही बनाता है। “”
वैसे “” S “” To Social
【 सामाजिक 】
“” O “” To Offspring
【 वंशज 】
“” N “” To Nominated
【 नामित 】
“” वैसे सामाजिक वँशज का नामित हो जाना उसे पुत्र ही कहलवाता है। “”
“” किसी के पदचिन्हों की आँख मूंद कर शिरोधार्यता करना उसके पुत्र होने की निशानी है। “”
“” जीवन शैली में किसी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना उसे पुत्र बनाता है। “”
“” किसी के सपनों को अपने जीवन का लक्ष्य बना लेने का धर्म ही उसे पुत्र कहलवाता है। “”
These Valuable are views on the Meaning of Son | Definition of Son | Son Ka Arth
पुत्र का अर्थ | पुत्र की परिभाषा
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।