विद्यार्थी का अर्थ |विद्यार्थी की परिभाषा
Meaning of Student | Definition of Student | Student Ki Paribhasha | Student ka Arth
|| Meaning of Student ||
“शिक्षा के प्रति अनुराग व जिज्ञासा बनाते हुये ज्ञान विषय के सुव्यवस्थित संकलन की प्रवृत्ति उसे विद्यार्थी बनाती है|”
“अनुशासन में रहते हुये संवाद के माध्यम से अपनी उत्कंठा का निवारण व समाधान और उस पर उसके विश्लेषणात्मक अध्ययन की सतत प्रक्रिया का हिस्सा बने रहना उसे विद्यार्थी कहलवाता है|”
“” S “” To Sincere
“” ईमानदार “”
“” T “” Target Oriented
“” लक्ष्योन्मुखी “”
“” U “” To Ultimate Curious
“” अत्यंत जिज्ञासु “”
“” D “” Devoted to Learn
“” सीखने हेतु समर्पित “”
“” E “” To Explorer
“” अन्वेक्षक “”
“” N “” To Natural
“” प्राकृतिक “”
“” T “” To Time Oriented
“” समयोन्मुखी “”
“” जो ईमानदार रहते लक्ष्योन्मुखी, सीखने हेतु समर्पित व अन्वेक्षक भी हो तो, उसका प्राकृतिक के साथ समयोन्मुखी होना उसे Student कहलवाता है। “”
These valuable are views on Meaning of Student | Definition of Student | Student Ki Paribhasha | Student ka Arth
विद्यार्थी का अर्थ |विद्यार्थी की परिभाषा
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ , शिष्य – प्रोफेसर औतार लाल मीणा
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।