सफलता की परिभाषा | सफलता एक नई चुनौती का आगाज़
Meaning of Success | Definition of Success | Safalta Ki Paribhasha
सफलता माथे को जब कभी चूमती है ,
घर ऑंगन में खुशियां भी खिलने लगती हैं ;
शौहरत भी मेहरबान हो तेजी से बढ़ने लगती है ,
धन दौलत मानो आसमान से अब जो बरसने लगती है ;
सफलता यूँ कहें तो मेहनतकश लोगों का ईनाम है ,
जनूँ के रास्ते कुछ कर गुजरने का एहतराम भी है ;
संघर्ष की भट्टी में कोयले से हीरे में बदलने का मुक़ाम है ,
हथौड़े की चोट से तराशे पत्थर में बना अंतर्मन छवि का अक्स भी है ;
शब्दों में सफलता “”स”” सत्यनिष्ठा पर जहां टिकी होती है ,
सुनियोजित संचालन कर विजय मार्ग जो प्रशस्त करती है ;
“”फ”” से फर्ज़ के प्रति जहां समर्पण की भावना रहती है ,
फ़ौलादी हौंसला बन विश्वास को सुरक्षित रखती हैं ;
“”ल”” से लक्ष्य का जहां निर्माण पूर्णता प्राप्ति में जो बनता है ,
लालसा प्राप्त करने को मन में आस भी जगाये रखता है ;
“”त”” से तमन्ना जहां आनंदानुभूति हेतू परवान चढ़ती है ,
तजबीज ताक़त का इस्तेमाल कर जीत भी सुनिश्चित करती है ;
सत्यनिष्ठा पर चलकर फ़र्ज निभाते लक्ष्य बनाकर तमन्ना हासिल करने की जब होती है ,
सफलता पैदल चलकर भी आपको गले लगाती है ;
सफलता एक नई चुनौती का आगाज़ है वैसे हर इंसान के लिए मायने इसके अलग-अलग जो होते हैं ,
न जाने फिर भी “” सिद्धि पाने की होड़ “” हर किसी के मन में लगी ही रहती है ;
These valuable are views on Meaning of Success | Definition of Success | Safalata Ki Paribhasha
सफलता की परिभाषा | सफलता एक नई चुनौती का आगाज़
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
जो जिंदगी को जी भर के जी लिया वही सफल है…..
बहुत सुन्दर