Tuesday, September 30, 2025

Welcome New Year | नव वर्ष का स्वागत संदेश

More articles

Welcome New Year | Nav Varsh Ka Swagat Sandesh | नव वर्ष का स्वागत संदेश
— नव वर्ष का स्वागत संदेश —
 — मेरे प्रिय मित्र एवं पथप्रेरक —
आओ मिलकर नव वर्ष का स्वागत अपनी दोनों बाहें फैलाकर पूरी निष्ठा व निश्चय के साथ मन, वचन और कर्म से सत्यनिष्ठ बनें।
मैं आज सभी मित्रों व प्रत्येक प्राणित्व का नव वर्ष में स्वागत करता हूँ ,
साथ ही आपके मंगल, हर्षित एवं कुशल जीवन की कामना करता हूँ।
अविरल ऊर्जा पुन्ज / ईश्वर तठस्थ रहते हुए सिर्फ कर्म प्रतिफल प्रदान करता है। “” न अच्छा ना ही बुरा। “”
“”” कर भला तो हो भला,अंत भले का भला। “””
अतः एक मात्र सन्देश , इस मानव जगत के लिए —
★ ज्ञान की ज्योति से हर बुराई, पाखण्ड व आडम्बर को जलाते चलो,
★★ प्रेम , सहयोग व समर्पण से ऊँच नीच का भेद मिटाते चलो,
★★★ साथ ही साथ  हर घर आँगन शिक्षा, समानता व स्वावलंबन की अलख भी जगाते चलो।
“” हम खुशहाल तभी हो सकते हैं जब बगीचा सुंदर, स्वस्थ और सरंक्षित हो। एक दिन नहीं हर घड़ी महफूज रहते ही नववर्ष भी सुंदर होगा “”
A again wish all of you. Please Welcome New Year.
It’s a message of Welcome New Year | Nav Varsh Ka Swagat Sandesh.
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य –  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

2 COMMENTS

  1. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
    नववर्ष पर आपको वो आपके परिवार को ईश्वर उत्तम स्वास्थ्य तथा आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest