आशीर्वाद की परिभाषा | आशीर्वाद का अर्थ
Definition of Blessing | Meaning of Benediction | Ashirwasd Ki Paribhasha
“” आशीर्वाद “”
“” किसी के बेहतर के लिए अंतर्मन से किया गया स्वैच्छिक तप का त्याग ही आशीर्वाद कहलाता है। “”
“” किसी की सुख सम्पदा हेतु प्रदान की गई देवकृपा ही आशीर्वाद है। “”
“” किसी के वजूद की चाह में की गई मंगल स्तुति भी तो आशीर्वाद ही है। “”
वैसे “” अ “” से अभिलाषित
“” श “” से शुभकामना
“” र् “” से रीति नीति
“” व “” से वचनबद्ध
“” द “” से दस्तूर
“” अभिलाषित शुभकामना की रीति नीति का वचनबद्ध दस्तूर ही आशीर्वाद कहलाता है। ”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” किसी की कुशलता की चाह में अपने कर्मफल की उपहार भी तो आशीर्वाद ही है। “”
“” किसी के सरंक्षण की वासना में अपने कल्याण का समर्पण भी तो आशीर्वाद कहलाता है। “”
“” किसी को वैभवशाली बनाने में संकलित पुण्य की भेंट भी तो आशीर्वाद ही है। “”
These valuable are views on Definition of Blessing | Meaning of Benediction | Ashirwasd Ki Paribhasha.
आशीर्वाद की परिभाषा | आशीर्वाद का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
आशीर्वाद और भरोसा कभी दिखाई नहीं देते,,
लेकिन यह सब मिलकर असंभव को संभव बना देते हैं।।
आप निस्वार्थ व जनकल्याण के भाव से
सदैव अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें,,
हमारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं
सदैव आपके साथ हैं।। 🙏🙏🙏
बहुत-बहुत बधाई हो आप नित्य इसी तरह प्रगति करते रहे
बहुत -बहुत मुबारक हो आपको
आप सदैव यूंही मार्ग दर्शन करते रहें।।
आपकी अपने मानस लक्ष्य के प्रति सतत अभिलाषा, व कार्मिक प्रतिबद्धता आपको लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी सहायक है।बाकी रही हमारे आशीर्वाद और शुभकामनाओं की ,तो वो हमेशा आपके साथ है और,रहेगी