मीमांसक की परिभाषा | मीमांसक का अर्थ
Definition of Critic | Meaning of Critic | Mimansak Ki Paribhasha
| मीमांसक |
“‘ कुछ विषय विशेष पर औपचारिक रूप से किया गया आलोचनात्मक संश्लेषण व विश्लेषण उसे मीमांसक बनाता है। “‘
“‘ किसी क्षेत्र से सम्बंधित शास्त्रों या ग्रन्थों की तार्किक विवेचना करना चिंतक को मीमांसक बनाती है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” म “‘ से महत्वाकांक्षी
“” म “” से मर्यादित
“” न् “” से निरपेक्षवादी
“” स “” से संश्लेषक व विश्लेषक
“” क “” से कल्पनाशील
“” जो महत्वाकांक्षी, मर्यादित व निरपेक्षवादी होकर किसी विचारविशेष या सैद्धांतिक प्रक्रिया पर उसका संश्लेषक, विश्लेषक व कल्पनाशील होना ही उसे मीमांसक बनाता है। “”
वैसे “” म “‘ से मर्मज्ञ
“” म “” से मौलिक
“” न् “” से निंदक
“” स “” से सजग, समन्वयवादी व सामंजस्यवादी
“” क “” से कर्तव्यनिष्ठ व छिद्रान्वेषी
“” जो मर्मज्ञ, मौलिक व निंदक होकर किसी विषयवस्तु पर सजग, समन्वयवादी व सामंजस्यवादी होने के साथ साथ उसका कर्त्तव्यनिष्ठ व छिद्रान्वेषी होना उसे मीमांसक बनाता है। “”
मानस के अंदाज में –
“” किसी विचारधारा द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत की समीक्षात्मक अभिव्यक्ति के साथ साथ अपने द्वारा दिये सिद्धांत की पुष्टि सिद्ध करना उसे मीमांसक बनाता है। “”
“” किसी वैचारिक प्रतिद्वंद्विता में अपने विचारों की श्रेष्ठता, व्यापकता और सार्वभौमिकता की व्याख्या करना उसे मीमांसक कहलवाता है। “”
“” मीमांसक होने का मतलब समाज में नवायामी व नवसंचार के विचारों की स्वीकार्यता को बढ़ाना है। “”
These valuable views on Definition of Critic | Meaning of Critic | Mimansak Ki Paribhasha Paribhasha
मीमांसक की परिभाषा | मीमांसक का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
मीमांसक 🙏🙏🙏
सही है…..
प्रकाश करना है तो आत्मज्ञान का करो,,,
यूं दिये जलाकर कुछ नही होगा ।।।