मर्यादा की परिभाषा | मर्यादा क्या है
Definition of Dignity | Meaning of Limit | Maryada Ki Paribhasha
“” मर्यादा “”
“” प्राणी द्वारा व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक नियमानुरुप जीवन जीने की कला को मर्यादा कहते हैं। “”
“” शालीनता, सौम्यता व संजीदगी भरा आचरण ही मर्यादा है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” म “” से मार्मिक
“” र “” से रचनात्मक
“” य “” से यशस्वी
“” द “” से दृष्टांत
“” मार्मिक व रचनात्मक जीवन शैली जो यशस्वी होने का दृष्टांत प्रस्तुत करे तो वह मर्यादा कहलाती है। “”
वैसे “” म “” से महत्वाकांक्षा रहित
“” र “” से रास्ता
“” य “” से योग्यवान
“” द “” से दक्षता
“” महत्वाकांक्षा रहित रास्ता जो योग्यवान होने की दक्षता प्रदान करे तो वह मर्यादा कहलाती है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” सामाजिक ताने बाने की दिशा में सकारात्मक व्यवहार मर्यादा है। “‘
“‘ पारिवारिक वातावरण की परिपाटी में श्रेष्ठतम क्रियाकलाप ही मर्यादा है। “”
“” अनुसरण करने लायक जीवन शैली ही मर्यादा को दर्शाती है । “”
“” अंतर्निहित मूल्यों पर आधारित जीवन पद्धति ही मर्यादा है। “”
These valuable are views on Definition of Dignity | Meaning of Limit | Maryada Ki Paribhasha
मर्यादा की परिभाषा | मर्यादा क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सुन्दर व्याख्या 🙏👌🙏
मर्यादा अपनेआप में
जीवन जीने की एक शैली है,
ना कि बन्धन…..
अति सुन्दर