Tuesday, September 30, 2025

Definition of Divorcee | तलाकशुदा की परिभाषा

More articles

तलाकशुदा की परिभाषा | तलाकशुदा का अर्थ
Definition of Divorcee | Meaning of Divorcee | Talakshuda Ki Paribhasha

| तलाकशुदा |

“” दाम्पत्य जीवन बिखरने के उपरांत अवांछित जीवन शैली से बनी पहचान को तलाकशुदा कहा जाता है । “”

“” गठबंधन टूटने के विधिवत ऐलान का सामाजिक परिचय तलाकशुदा कहलवाता है। “”

वैसे “” त “” से तिरस्कार जहां हर कदम पर होने लगे तो ,
वहाँ पहले कुण्ठाग्रस्त और फिर रिश्तों का बेजान होना स्वभाविक है ,
“” ल “” से लांछन जहां व्यवहार में प्रमुखता से स्थान ले ,
वहाँ विश्वास टूटकर लज्जा का तार तार होना स्वभाविक है ;

“” क “” से किनारा जहां करने का प्रयास एक दूसरे के लिए बना रहता है ,
वहाँ रिश्तों में पहले दरारें और फिर अस्तित्वहीन होना लाज़मी है ;
“” श “” से शख्सियत जहां हरेक छोटे सवालों के लिए कटघरे में खड़ी होने लगे ,
वहाँ सम्बन्धों का बेमानी व नीरस होना अवश्यम्भावी है ;

“” द “” दाम्पत्य जहां अविश्वास से मतलबी और फिर मौकापरस्त होने लगे ,
वहाँ पाणिग्रहण जैसी रस्में बेमानी फिर रिश्ते जार जार हो बिखरने लगते हैं ;
वैसे तिरस्कार, लाँछन जहां शब्द रिश्तों को किनारे पर लाते हैं ,
वहाँ शख्सियतों का दाम्पत्य जीवन संवैधानिक व्यवस्था में तलाकशुदा कहलवाने लगता है ।

“” तलाकशुदा यदि स्त्री हो तो मानसिक अवसादग्रस्त , कुंठित व रूढ़िवादिता उन्हें कुलक्षिणी, कर्मजली, निकम्मी कहलवाती है। ऐसी सोच समाज के लिए विध्वंसक साबित होती है। “”

” रिश्तों की अहमियत रखने के साथ उनमें जान डालना “” मानस “” की विचारधारा के अहम बिंदु हमें सिखलाते हैं और स्वस्थ समाज के लिए जरूरी भी ।””

These valuable are views on Definition of Divorcee | Meaning of Divorcee | Talakshuda Ki Paribhasha
तलाकशुदा की परिभाषा | तलाकशुदा का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

3 COMMENTS

Leave a Reply to saurav Kumar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest