दान की परिभाषा | दान क्या है
Definition of Donation | Meaning of Gift | Dan Ki Paribhasha
“” दान “”
“” अनपेक्षित फलेच्छा में दूसरे के उपयोग को ध्यान रखते हुए निजी हितों में से कुछ का अर्पण कर देना ही दान कहलाता है। “”
“” प्राणी के आत्मसम्मान सरंक्षण में थोड़ा सा भार वहन करना ही दान है। “”
“” किसी की थोड़ी सी इच्छापूर्ति में उपहार स्वरूप तनिक भर सौंपना ही दान है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” द “” से दुःख दारूण
“” न “” से नियंत्रित
“” किसी के दुःख दारूण को जो नियंत्रित कर दे वह दान ही है।””
वैसे “” द “” से दशा और दिशा
“” न “” से नापतौल
“” किसी की दशा और दिशा का नापतौल जो ठीक कर दे वही दान कहलाता है।””
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” दया भाव में सामर्थ्य के अनुसार किया गया सहयोग भी तो दान कहलाता है। “”
“” करुणामयी हृदय से की गई सहायता भी तो दान ही है। “‘
—- “” परहित आकांक्षा में की गई भेंट भी दान ही है। “” —-
“” स्वाभिमानी पुरूष को दान देना अच्छा लगता है परन्तु दान लेना नहीं ,
यानि दान अकर्मण्यता, अपुरुषार्थ व असामर्थ्यता को परिलक्षित करती मानसिक वेदना का द्योतक है। “”
These valuable are views on Definition of Donation | Meaning of Gift | Dan Ki Paribhasha
दान की परिभाषा | दान क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सटीक व्याख्या 👌👌👌
इस व्यस्तता भरी जिंदगी में सबसे बड़ा दान,
समय का दान है,,
फिर चाहे वो अपने लिए हो या अपनों के लिए।।