Wednesday, November 20, 2024

Definition of Enthusiasm | उमंग एक पँख या जनून

More articles

उमंग की परिभाषा | उमंग का अर्थ
Definition of Enthusiasm | Meaning of Enthusiasm | Umang ki Paribhasha

उमंग जब पंखों के सहारे उड़ान भर लेती है ,
पहाड़ सी विकट परिस्थिति भी कंकर दिखने लगती है ;
जनूँ भी हौशले से आगे बढ़ता है इस तरह जो ,
गगनचुंबी इमारत भी छोटी सी कुटिया नजर आती है ;

कुछ कर गुजरने का जज्बा भी अब उफान लेता है ,
बढ़ती असमानता की खाई को तभी हंसी हंसी में पाट भी लेता है ;
ये जादू कहिये या दौर उन क्षणों का ,
एक कशिश भी सन्नाटे में तूफानी कारनामा नजर आता है ;

उमंग में “उ” से ऊर्जा ,
यानि उत्सर्जित सकारात्मक ऊर्जा जीवन को शुद्ध बनाती है ;

“”म”” से मचलना भी हुआ ,
मचलता जोश असम्भव कुछ नहीं है जो करके भी दिखाता है ;

“”ग”” से गगन पर मंजिल जो बनी ,
आसमान छूने का दम्भ हर किसी के श्रम में ही छिपा होता है ;फिर सपनों की मंजिल का अरमां तभी पूरा होता है ,

जहां मानस “” मचलती सकारात्मक ऊर्जा को गगन की सीढ़ी “” बना लेता है , वही तो उमंग कहलाती है। “”

These valuable are views on Definition of Enthusiasm | Meaning of Enthusiasm | Umang ki Paribhasha
उमंग की परिभाषा | उमंग का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

4 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mohan Lal
Member
2 years ago

बहुत ही बढ़िया वाक्य गुरु जी

Manas Shailja
Member
2 years ago

So really nice and realistic view

ONKAR MAL Pareek
Member
2 years ago

“उमंग” की परिभाषा बहुत ही सटीक जोशपूर्ण ओर नपे तुले शब्दो द्वारा की गई है जो की बहुत ही सराहनीय है / शब्दो का चयन भी उचित तरीके से हुआ है/

Latest