Tuesday, September 30, 2025

Definition of Excitement | उत्साह की परिभाषा

More articles

उत्साह की परिभाषा | उत्साह का अर्थ
Definition of Excitement | Meaning of Excitement | Utsah Ki Paribhasha

| उत्साह |

उत्साह भी जीवन में जगता नहीं यूँही ,
कोई तो होता है जो इसके लिये खून पसीना एक करता है ;
वैसे “”उ”” से उषा की किरण बनती हैं ,
भोर जहां उषा से सुखद माहौल की शुरूआत बनाता है ,

“”त”” से तत्परता जो दिखाता है ,
तत्परता आलस्य को कहीं दूर भगा कर्मठ बनाता है ;
“”स”” से सृजनात्मकता जो बनता है ,
सृजन हर बार नवयुग में प्रवेश मार्ग प्रशस्त करवाता है ;
“”ह”” से हर्षित जो अपने आप को दिखाता है ;
हर्षोल्लास जीवन में उमंगों का सिलसिला ही शुरू कर जाता है ;

“” वैसे उषा की किरण तत्परता से सृजनात्मकता व हर्षित होने का अवसर भी प्रदान करे तो उत्साह कहलाता है। “”

उषा छूकर जो नींद से जगाती है ,
लालिमा भी फिर नया जोश भर जाती है ;
मेहनत की भट्टी फिर जो हुनर तपाती है ,
साहस भी अब धैर्य से पीड़ा को ढाढ़स बंधाती है ;

तो उम्मीद भी सातवें आसमान पर चढ़ दिन सजाती है ,
धरती पर पैर नहीं बस उसकी छाया ही नजर आती है ,
महत्वाकांक्षा भी पूरी हो चेहरे की मुस्कान बन जाती है ,
तभी निखरी एक नयी शख्सियत नजर आती है ;

These valuable are views on Definition of Excitement | Meaning of Excitement | Utsah Ki Paribhasha
उत्साह की परिभाषा | उत्साह का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

17 COMMENTS

  1. जिसके जीवन में इस उत्साह नामक चीज की कमी हो , मेरे विचारो में तो उसका पूरा जीवन ही नीरस भाव का रहता है । जीवन में अगर कल्पनाओं के भी पंख लगाने हो तो उत्साह जरूरी है ।

Leave a Reply to realistic thinker Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest