परिवार की परिभाषा | परिवार का अर्थ
Definition of Family | Meaning of kindred |Pariwar Ki Paribhasha
“” परिवार “”
“” एक सोच को एक सूत्र में संकलित करने की प्रतिबद्धता ही परिवार का निर्माण करती है। “”
“” किसी जनसमूह को संगठित करने के लिए बनाया गया कनुम्बा भी परिवार ही कहलाता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” प “” से परम्परा
“” र “” से रायशुमारी
“” व “” से वचनबद्धता
“” र ”” से रोमांच
“” परम्परा के साथ रायशुमारी और फिर वचनबद्धता व रोमांच भी जहां हो वह परिवार कहलाता है। “”
वैसे “” प “” से पारस्परिक प्रेम
“” र “” से रिश्तों की भावना
“” व “” से वरीयता में समर्पण
“” र ”” से रजामंदी में रस
“” पारस्परिक प्रेम, रिश्तों की भावना व वरीयता में समर्पण के साथ रचनात्मक रस जहां है वह परिवार कहलाता है। ‘”
मानस के अंदाज में –
“” एक दूसरे को सरंक्षित व देखभाल की जरूरत हेतु बनाया गया रिश्तों का जाल भी परिवार कहलाता है। “”
“” अपनी समृद्धि या विस्तार हेतु बनाई गई वंश परम्परा में बना कटुम्ब भी तो परिवार ही कहलाता है। “”
“” मर्यादित आचरण द्वारा एक समूह में कार्य निभाने हेतु अपनाई गई सहभागिता भी तो परिवार कहलाती है। “”
“‘ परिवार सामाजिक ताने बाने की अहम इकाई है,
एक इंसान को बेहतर बनाने में परिवार का अहम योगदान रहता है। “”
These valuable are views on Definition of Family | Meaning of kindred |Pariwar Ki Paribhasha.
परिवार की परिभाषा | परिवार का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
Nice 👌👌👌
परिवार…….
अपने वो नहीं होते जो सिर्फ
तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं,
बल्कि अपने वो होते हैं जो
तकलीफों में साथ खड़े होते हैं।
बहुत ही शालीनता व सादगी से गूढ़ जीवन रहस्य को दर्शाया है।