Saturday, October 12, 2024

Definition of Fasting | अनशन की परिभाषा

More articles

अनशन की परिभाषा | अनशन का अर्थ
Definition of Fasting | Meaning of Hunger Strike | Anshan Ki Paribhasha

“” अनशन “”

“” सत्तासीन से बात मनवाने हेतु हठ स्वरूप अन्न जल का त्याग ही अनशन कहलाता है। “”

“” अहिंसात्मक व सत्यपथ पर आहारमुक्त होकर विचारों का दृढ़ता से विरोध स्वरूप परिचय करवाना ही अनशन कहलाता है। “”

वैसे “” अ “” से अस्तित्व जहां केंद्र बिंदु से खिसक जाये,
वहाँ बात मनवाने में इंसान हदों से गुजर ही जाता है ;
“” न “” से नेस्तनाबूद जहां हो जाने या कर जाने का जज्बा हो,
वहाँ सीमाओँ का आंकलन करना सही प्रतीत नहीं होता;

“” श “” से शक्ति जहां अहंकारवश या निरंकुश हो जाये,
वहाँ झुकना व झुकाने का जनून देखने लायक होता है;
“” न “” से निसंकोच जहां बात करने का मादा होता है,
वहाँ सरल, स्पष्ट व पारदर्शी होना और भी जरूरी हो जाता है:

“” वैसे अस्तित्व को ताक पर रखकर जहां नस्तेनाबूत कर या होने तक का जज्बा हो,
वहाँ शक्ति के समक्ष आहार त्याग ही नहीं निसंकोच व मुखरित स्वर में बात रखी जाये तो वह अनशन कहलाता है। “”

अनशन सही तरीका है जहां अहिंसात्मक , शालीनता व गम्भीरता से विचारों को रखा जा सकता है।
“” मानस “” इस विचारधारा का समर्थक व पोषक भी है औऱ समाज को इसकी आवश्यकता भी।।

These valuable are views on Definition of Fasting | Meaning of Hunger Strike | Anshan Ki Paribhasha
अनशन की परिभाषा | अनशन का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना

2 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
2 years ago

तार्किक एवं सधी हुई बात

Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

Nice thought…..

दोहरे फायदे वाला क्रियाकलाप

Latest