Saturday, March 25, 2023

“” अनशन की परिभाषा “” या “” अनशन का अर्थ “”

More articles

“” अनशन की परिभाषा “” या “” अनशन का अर्थ “”
“” Definition of Fasting “” Or “” Meaning of Hunger Strike “”

“” अनशन “”

“” सत्तासीन से बात मनवाने हेतु हठ स्वरूप अन्न जल का त्याग ही अनशन कहलाता है। “”

“” अहिंसात्मक व सत्यपथ पर आहारमुक्त होकर विचारों का दृढ़ता से विरोध स्वरूप परिचय करवाना ही अनशन कहलाता है। “”

वैसे “” अ “” से अस्तित्व जहां केंद्र बिंदु से खिसक जाये,
वहाँ बात मनवाने में इंसान हदों से गुजर ही जाता है ;
“” न “” से नेस्तनाबूद जहां हो जाने या कर जाने का जज्बा हो,
वहाँ सीमाओँ का आंकलन करना सही प्रतीत नहीं होता;

“” श “” से शक्ति जहां अहंकारवश या निरंकुश हो जाये,
वहाँ झुकना व झुकाने का जनून देखने लायक होता है;
“” न “” से निसंकोच जहां बात करने का मादा होता है,
वहाँ सरल, स्पष्ट व पारदर्शी होना और भी जरूरी हो जाता है:

“” वैसे अस्तित्व को ताक पर रखकर जहां नस्तेनाबूत कर या होने तक का जज्बा हो,
वहाँ शक्ति के समक्ष आहार त्याग ही नहीं निसंकोच व मुखरित स्वर में बात रखी जाये तो वह अनशन कहलाता है। “”

अनशन सही तरीका है जहां अहिंसात्मक , शालीनता व गम्भीरता से विचारों को रखा जा सकता है।
“” मानस “” इस विचारधारा का समर्थक व पोषक भी है औऱ समाज को इसकी आवश्यकता भी।।

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
5 months ago

तार्किक एवं सधी हुई बात

Sanjay Nimiwal
Sanjay
5 months ago

Nice thought…..

दोहरे फायदे वाला क्रियाकलाप

Latest