अपमान की परिभाषा | अपमान क्या है
Definition of Insult | Meaning of Dishonor | Apman Ki Paribhasha
“” अपमान “”
“” किसी के मान का अनादर करना ही अपमान कहलाता है।””
“” किसी की शानोशौकत को तार तार कर देना ही अपमान कहलाता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” अ “” से अमर्यादित
“” प “” से प्रतिस्पर्धा
“” म “” से मौजूदगी
“” न “” से नाज
“” अमर्यादित प्रतिस्पर्धा की मौजूदगी जब किसी के नाज़ को ही खण्डित करने लगे तो वह अपमान कहलाता है। “”
वैसे “” अ “” से आक्रोशित
“” प “” से प्रतिकार
“” म “” से महत्ता
“” न “” से निरुत्तर
“” आक्रोशित प्रतिकार किसी की महत्ता को निरुत्तर करने लगे तो वह अपमान कहलाता है। “”
वैसे “” अ “” से आवेशित
“” प “” से पशु प्रवृत्ति
“” म “” से महिमामंडन
“” न “” से नतमस्तक
“” आवेशित पशु प्रवृत्ति किसी के महिमामंडन को नतमस्तक कर दे तो वह अपमान कहलाता है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” किसी के सम्मान को ही सरेआम छीन लेना ही अपमान कहलाता है। “‘
“‘ किसी की प्रतिष्ठा को क्षत विक्षत करना ही उसका अपमान है। “”
“‘ सर्वश्रेष्ठ को सरे बाजार निःशब्द बना देना भी उसका अपमान ही है। “”
These valuable are views on Definition of Insult | Meaning of Dishonor | Apman Ki Paribhasha
अपमान की परिभाषा | अपमान क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
अत्यंत विस्तृत एवं विशिष्ट अर्थ
अपमान सहिष्णुता एवं समभाव का सबसे बड़ा दुश्मन है अतः यथासंभव इससे बचना चाहिए।