सत्यनिष्ठा की परिभाषा | सत्यनिष्ठा का अर्थ
Definition of Integrity | Meaning of Probity | Satyanishtha Ki Paribhasha
“” सत्यनिष्ठा “”
“” आचरण और नैतिक मूल्यों में बिना विरोधाभासी जीवन निर्वहन की कला ही सत्यनिष्ठा कहलाती है। “”
“” आंतरिक व बाहृय आचरण की समरूपता ही सत्यनिष्ठा कहलाती है। “‘
“” अपने वचनों की सार्थकता सिद्ध करना भी तो सत्यनिष्ठा है। “”
वैसे “” स “” से सार्वभौमिक
“” त् “” से तर्कशील
“” य “” से यथार्थ
“” न “” से नकेल
“” ष् “” से षडरिपु 【 काम (वासना), क्रोध (क्रोध), लोभ (लालच), मोह (लगाव), मद (गौरव) और मात्स्य (ईर्ष्या) 】
“” ठ “” से ठहराव
“” सार्वभौमिक, तर्कशील व यथार्थ के साथ नकेल हो षडरिपु पर और ठहराव रहे कर्म पर तो वह सत्यनिष्ठा कहलाती बहै।””
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” प्राकृतिक मूल्यों पर बनी आसक्ति भी सत्यनिष्ठा है। “”
“” अपने अल्फाजों को चरितार्थ करना भी सत्यनिष्ठा है। “”
“‘ शब्दशैली को जीवंत बनाना भी सत्यनिष्ठा है। “”
“” सत्यनिष्ठा व्यवहारिक जीवन को ही नहीं अपितु आत्म उत्थान के लिए भी आवश्यक गुण है। “”
These valuable are views on Definition of Integrity | Meaning of Probity | Satyanishtha Ki Paribhasha
सत्यनिष्ठा की परिभाषा | सत्यनिष्ठा का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 👌👌
समय का सदुपयोग सत्यनिष्ठा सिखाती है हमें …
और सत्कर्म करने के लिए प्रेरित करती हैं ।।।