ज्ञान की परिभाषा | ज्ञान क्या है
Definition of Knowledge | Meaning of Understanding | Gyan Ki Paribhasha
“” ज्ञान “”
“” सत्यता के साथ व्यवहारिकता का भी जो बोध करवाये वहीं ज्ञान है। “”
“” निश्चलता व शालीनता के साथ आत्मसात की गई यथार्थवादी विद्या ही ज्ञान है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“”” ज्ञ “” से ज्ञेय 【 जो जानने योग्य हो 】 जहां हमेशा बना रहता हो,
वहाँ सृजनात्मकता के साथ साथ बदलाव की गुंजाइश भी बनी रहती है ;
“” न “” से नवसृजन जहां नफ़े नुकसान के आधार पर सुनिश्चित हो,
वहाँ क्रियात्मक कार्यों की गुणवत्ता हमेशा बनी रहती है ;
“” वैसे ज्ञेय जहां नवसृजन के साथ नफ़े नुकसान पर भी आधारित हो तो, वहाँ उसे ज्ञान ही कहते हैं। “”
वैसे मानस के अंदाज में –
“” नवनिर्माण, नवीनता के साथ धरातलीय अनुभव को संजोए कला ही तो ज्ञान है। “”
“” जिस अनुभव पर गौरवान्वित होने के साथ साथ उपयोगिता भी सिद्ध होती हो तो वह ज्ञान कहलाता है। “”
संत कबीर जी का दोहा यहाँ बहुत ही सुंदर प्रतीत होता है –
“” जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान। “”
These valuable are views on Definition of Knowledge | Meaning of Understanding | Gyan Ki Paribhasha.
ज्ञान की परिभाषा | ज्ञान क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
"जिस अनुभव…… कहलाता है ।।
शानदार बयाख्या
“अनुभव वो किताब है, जिसमे अपने ही जीवन के पन्ने पलट कर देखने पर ज्ञान प्राप्त होता है।”
~ महेश सोनी