Tuesday, September 30, 2025

Definition of Leader | नेता की परिभाषा

More articles

नेता की परिभाषा | नेता का अर्थ
Definition of Leader | Meaning of Head | Neta Ki Paribhasha

“” नेता “”

“” समूह, समाज या क्षेत्र विशेष का नेतृत्व करते हुए उनके हितों का संकल्पबद्ध सरंक्षणकर्ता ही नेता कहलाता है। “”

“” किसी समूह विशेष का प्रतिनिधित्व करना ही उसे नेता बनाता है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” न “” से नेतृत्व
“” त “” से ताकत

“” नेतृत्व की तस्वीर जिसमें दिखाई दे वही नेता कहलाता है। “”

वैसे “” न “” से नजीर पेश करना
“” त “” से ताक़त रखना

“” नजीर पेश करने की ताक़त रखना ही नेता कहलाता है। ‘”

मानस की विचारधारा में –

“” स्वयं भी आदर्शयुक्त सिद्धांतों पर चलकर किसी समुदाय का मार्गदर्शन करे तो वह नेता कहलाता है। “”

“” वजूद को खतरे में डाल भीड़ की अग्रिम पंक्ति में विरोध या समर्थन हेतु प्रस्तुत होना भी तो नेता ही बनाता है। “”

“” दूरदर्शिता की सोच के साथ यथार्थवादी बन समूह की अगुवाई करना नेता कहलाता है। “”

“‘ नेता का अच्छा या बुरा होना तरीके से ज्यादा उसके परिणाम की सार्थकता दर्शाती है। “”

These valuable are views on Definition of Leader | Meaning of Head | Neta Ki Paribhasha.
नेता की परिभाषा | नेता का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

  1. बहुत सुन्दर 🙏👌🙏

    दूरदर्शी सोच के साथ किसी समाज, संगठन आदि को जोड़े रखने वाला अग्रिम व्यक्ति नेता कहलाता है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest