Thursday, June 1, 2023

Definition of Luck | भाग्य की परिभाषा

More articles

भाग्य की परिभाषा | भाग्य क्या है
Definition of Luck | Meaning of Chance | Bhagya Ki Paribhasha

“” भाग्य “”

“” अनपेक्षित और आकस्मिक फल जिससे प्राणी जीवन की दिशा व दशा प्रभावित हो उसे भाग्य कहा जाता हैं। “”

“” अकल्पनीय घटनाक्रम जो जीवन शैली में अचानक बदलाव कर दे वह भाग्य कहलाता है। “‘

“” सुचारू व्यवस्था में असामयिक बदलाव जो जीवन चक्र को प्रभावित करे तो वह भाग्य कहलाता है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” भ “” से भगवान
“” ग्”” से गूढ़
“” य “” से योजना

“” भगवान द्वारा रची गई गूढ़ योजना ही भाग्य है। “”

वैसे “” भ “” से भक्तिमय
“” ग्”” से गाथा
“” य “” से यथासंभव प्रसाद

“” भक्तिमय गाथा का यथासंभव प्रसाद ही भाग्य कहलाता है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

“” जीवन चक्र में जोश, उत्साह व अनिश्चितता के बीच सफलता का सफर आस्था में भाग्य कहलाता है। “”

“” ऐसी घटनाएं जो स्वंय द्वारा निर्धारित न हों और जो आश्चर्यचकित कर दे वे भाग्य की पुष्टि करती हैं। “‘

—- “” भगवान की अनुकम्पा पर टिकी आस्था का अनूठा प्रसाद ही भाग्य है। “” —-

“” भाग्य के सहारे निफ़राम होकर बैठे रहना आलसी आलसीपन व निष्क्रमन्यता का परिचायक है,

वहीं निष्काम भाव से कर्म करते हुए आस्था के प्रसाद में भाग्य को जानना सज्जनता व शालीनता का द्योतक कहलाता है। “”

These valuable are views on Definition of Luck | Meaning of Chance | Bhagya Ki Paribhasha.
भाग्य की परिभाषा | भाग्य क्या है

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

5 COMMENTS

guest
5 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
4 months ago

बहुत सुन्दर व्याख्या 👌🙏👌

सब भाग्य का ही खेल है साहब….

पर ख्वाहिशें है कि मानती ही नहीं ।।।

Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
4 months ago

अत्यंत विस्तृत एवं स्टीक व्याख्या

ONKAR MAL Pareek
Member
4 months ago

ना हाथों में लकीरें कुछ, न किस्मत का ठिकाना है! यहां हर बादशाहत का भाग्य ही बस बहाना है।। भाग्य और कर्म में, अक्सर लड़ाई रोज होती है। भाग्य मन तोड़ देता है, कर्म फिर जोड़ लेता है।।

Devender
Devender
4 months ago

Nice post 👍

Mahesh Soni
Member
4 months ago

जब दुनियां आपके जीत का श्रेय आपको भाग्य को देने लगे तो समझ लेना आपकी मेहनत रंग लाई क्योकि आपका भाग्य आपने ही तय किया था।

Latest