अंक की परिभाषा | अंक क्या है
Definition of Number | Meaning of Numeric | Ank Ki Paribhasha
“” अंक “”
“” संख्याबल को दर्शाती संकेत शैली ही अंक कहलाती है। “”
“” व्यवहारिकता 【लेन देन】 को सरलतम और निर्विवादित जताने का माध्यम ही अंक है। “”
“” कर्मफल का सार्वभौमिक व सर्वमान्य सूचनार्थ प्रतीक भी अंक ही है। “”
वैसे मानस के अंदाज में –
“” अ “” से अर्जित जहां मानवीय मूल्यों की संजीदगी में शामिल होने लगे तो,
वहाँ कर्म करने की खुमारी देखने को ही मिलती है;
“” न “” से नूतन जहां करने का जज्बा आदत में शुमार रहता है,
वहाँ नवसंचार, नवाचार देखने को आम ही मिलते हैं ;
“” क “” से कर्मफल जहां परीक्षा के बतौर ही नहीं अपितु व्यवहारिक जीवन की आदत बनने लगे तो,
वहाँ हर घड़ी एक इम्तिहान देने की प्रवृत्ति मानसिकता में घर करने लगती है।
“‘ वैसे अर्जित जहां नूतन के साथ कर्मफल हो,
वहाँ उस व्यवहारिकता का सूचक ही अंक कहलाता है। “”
“” अधूरे या नवीन प्रसंग को उम्मीद के साथ छोड़ने या शुरू करने के स्रोत को भी तो अंक ही कहते हैं। “”
“” दुनिया सिर्फ़ अंकों के खेल को जानती है बाजीगर अंकों को रचते हैं और अन्य लोग अंकों को देख निर्णय लेते हैं। “”
These valuable are views one Definition of Number | Ank Ki Paribhasha.
अंक की परिभाषा | अंक क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
too real