निष्पक्षता की परिभाषा | निष्पक्षता का अर्थ
Definition of Objectivity | Meaning of Fairness | Nishpakshata Ki Paribhasha
| निष्पक्षता |
“” पक्षपात रहित आचरण रखने का भाव ही निष्पक्षता है। “”
“” प्रभाव रहित निसंकोच संचालन भी तो निष्पक्षता ही है। “”
वैसे “” न “” से निष्क्रिय
“” ष् “” से षड़यंत्र
“” प “” से परस्पर पारदर्शी
“” क्ष “” से क्षमता
“” त “‘ से तठस्थता
“” निष्क्रिय षड़यंत्र का परस्पर पारदर्शी क्षमता पर तठस्थ रहना भी तो निष्पक्षता है।””
वैसे “” न “” से नकेल
“” ष् “” से षड़यंत्र
“” प “” से प्राथमिक
“” क्ष “” से क्षेत्र
“” त “‘ से तर्कविहीन
“” नकेल, षड़यंत्र और प्राथमिक क्षेत्र भी तर्कविहीन हो जाये तो वह निष्पक्षता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” किसी वर्ग में भी विशेष का सत्यापन ना करना भी निष्पक्षता है। “”
“” प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी को लाभान्वित ना करना भी निष्पक्षता है। “”
“” निष्पक्ष कहना तो आसान है परन्तु इस जगत में निष्पक्ष रहना असम्भव सा प्रतीत होता है,
हर व्यक्ति किसी न किसी रूप व मात्रा में किसी न किसी विचारधारा या समुदाय से प्रभावित रहता ही है। “”
These valuable are views on Definition of Objectivity | Meaning of Fairness | Nishpakshata Ki Paribhasha
निष्पक्षता की परिभाषा | निष्पक्षता का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 🙏👌👌
“निष्पक्षता” व्यवहार की एक तपस्या है,,,
जो हमें सदैव सत्य के बिल्कुल समीप रखती है।।।